The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Odisha Engineer Raid: 2.1 Crore Cash Found, He Tried To Throw Cash From Window

सरकारी इंजीनियर के घर की खिड़की से बरसे नोट ही नोट, अंदर का नजारा बाद में पता चला

Odisha Engineer Raid: आरोपी इंजीनियर ग्रामीण कार्य विभाग में चीफ इंजीनियर के पद पर तैनात है. अंगुल में विजिलेंस के मामले देखने वाले स्पेशल जज ने इंजीनियर के खिलाफ सर्च वॉरंट जारी किए थे. इसी के आधार पर तलाशी ली गई.

Advertisement
Odisha Engineer Raid: 2.1 Crore Cash Found, He Tried To Throw Cash From Window
कई अधिकारियों की टीम ने की रेड. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
अजय कुमार नाथ
font-size
Small
Medium
Large
30 मई 2025 (Updated: 30 मई 2025, 04:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओडिशा के एक इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत हुई थी. विजिलेंस की टीम उसके ठिकाने पर रेड करने पहुंची. लेकिन आरोपी इंजीनियर बचने के लिए नोटों को खिड़की से बाहर फेंकने लगा. टीम ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की और फेंक हुए नोट (Odisha Engineer Cash Scam) ज़ब्त कर लिए. टीम ने आरोपी इंजीनियर के यहां से बेशुमार नोट बरामद किए हैं. इनकी कीमत 2.1 करोड़ रुपये बताई गई है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी इंजीनियर का नाम बैकुंठ नाथ सारंगी है. वह ग्रामीण कार्य विभाग में चीफ इंजीनियर के पद पर तैनात है. विजिलेंस के एंटी करप्शन डिपार्टमेंट ने उससे जुड़े कई स्थानों पर छापेमारी की. इसी कड़ी में टीम उसके भुवनेश्वर स्थित फ्लैट पर पहुंची थी. डिपार्टमेंट ने बताया,

विजिलेंस अधिकारियों को देखते ही सारंगी ने अपने फ्लैट की खिड़की से 500 रुपये के नोटों के बंडल फेंक दिए. विजिलेंस की तलाशी टीम ने गवाहों की मौजूदगी में इसे बरामद किया.

Odisha Engineer Raid
रेड के दौरान बारमद नोट. 

रिपोर्ट के मुताबिक, भुवनेश्वर, अंगुल और पिपिली (पुरी) में सात स्थानों पर एक साथ छापा मारा गया. भुवनेश्वर के दुमदुमा में एक फ्लैट से करीब 1 करोड़ रुपये बरामद किए गए. वहीं, अंगुल जिले के करदागड़िया में उनके दो मंजिला आवास से करीब 1.1 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. 

इंजीनियर से जुड़े इन ठिकानों पर छापेमारी की गई थीः 

- अंगुल में एक दो मंजिला आवासीय घर, एक रिश्तेदार का घर, सारंगी का पैतृक घर

- भुवनेश्वर में एक फ्लैट और चीफ इंजीनियर का ऑफिस

- पुरी के सिउला में एक फ्लैट

ग्रामीण कार्य विभाग के चीफ इंजीनियर बैकुंठनाथ सारंगी
आरोपी इंजीनियर बैकुंठ नाथ सारंगी. (फोटो- इंडिया टुडे) 

जब्त किए गए कैश के लिए मशीनें लगाई गई थीं. अधिकारियों ने पुष्टि की कि कुल बरामद राशि लगभग 2.1 करोड़ रुपये है. सारंगी की चल-अचल संपत्तियों की समीक्षा की जा रही है. आगे की कार्रवाई इसी के आधार पर की जाएगी.

अंगुल में विजिलेंस के मामले देखने वाले स्पेशल जज ने इंजीनियर के खिलाफ सर्च वॉरंट जारी किए थे. इसी के आधार पर तलाशी ली गई. इस छापेमारी के दौरान आठ पुलिस उपाधीक्षकों, 12 इंस्पेक्टर, छह सब-इंस्पेक्टर और कई अन्य कर्मी शामिल थे. 

वीडियो: तारीख: ये न हुआ होता तो लाहौर भारत के पास होता, कहानी 'रेडक्लिफ लाइन' की

Advertisement