ओडिशा: बीच पर 'राजा उत्सव' मनाने गई छात्रा से गैंगरेप, दोस्त को बांधकर पीटा
Odisha Beach College Student Gangrape: ब्रह्मपुर के एसपी सरवण विवेक एम ने बताया कि सभी आरोपी बालिग हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. क्या अन्य लोग भी इस घटना में संलिप्त थे, इसकी जांच की जा रही है.

ओडिशा के गंजम ज़िले में एक लोकप्रिय बीच है, गोपालपुर बीच (Gopalpur Beach). यहां एक 20 साल की कॉलेज छात्रा अपने पुरुष दोस्त के साथ ‘राजा उत्सव’ मनाने गई थी. वो लोग एक सुनसान जगह पर बैठे थे. तभी तीन मोटरसाइकिलों पर लगभग 10 लोग पहुंचे. इस ग्रुप ने कथित तौर पर दोनों की तस्वीरें लेना शुरू कर दिया और पैसे न देने पर तस्वीरों को ऑनलाइन लीक करने की धमकी दी.
इसके बाद उन्होंने छात्रा के दोस्त पर हमला किया, उसके हाथ बांध दिए और उसके साथ मारपीट की. फिर महिला को घसीटकर पास के एक खाली घर में ले गए. जहां कथित तौर पर उनमें से तीन ने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया. अब गोपालपुर पुलिस ने गैंगरेप के आरोप में दस लोगों को गिरफ़्तार किया है.
पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी हिंजिलिकट इलाक़े के हैं. आरोपियों ने कथित तौर पर रविवार, 15 जून की रात क़रीब 8:30 बजे घटना को अंजाम दिया. इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक़, घटना के बाद पीड़िता और उसके दोस्त गोपालपुर थाने पहुंचे और घटना की सूचना दी. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और घटनास्थल का दौरा किया.
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने बताया कि उन्होंने विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. प्रवती के मुताबिक़, ये सुनिश्चित करने के लिए ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. घटना पर दुख जताते हुए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा,
अब तक 10 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. मैंने इस घटना के संबंध में एसपी से बात की है और पूरी जांच के आदेश दिए हैं.

ब्रह्मपुर के एसपी सरवण विवेक एम ने बताया कि सभी आरोपी वयस्क हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. क्या अन्य लोग भी इस घटना में संलिप्त थे, इसकी जांच की जा रही है. सर्वाइवर और सभी आरोपियों की मेडिकल जांच की जा रही है. सर्वाइवर की हालत स्थिर है. पुलिस के मुताबिक़, इस संबंध में डिटेल जांच जारी है.
NDTV की ख़बर के मुताबिक़, पुलिस ने बताया कि सर्वाइवर पास के ज़िले की एक कॉलेज छात्रा है. वो बरहामपुर में एक निजी मेस में रह रही थी. वो अपने एक पुरुष मित्र के साथ समुद्र तट पर गई थी, जो उसका क्लासमेट भी है.
बता दें, गंजम ज़िले के गोपालपुर समुद्र तट क्षेत्र में दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. ये राज्य के प्रसिद्ध बीच रिसॉर्ट शहरों में से एक है.
वीडियो: गैंगरेप के बाद आदिवासी महिला की हत्या, अंदरुनी अंग तक बाहर आ गए