The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Nuh Villagers Fire In Air Pelt Stones At Police During Raid 13 Arrested Haryana

नूंह में छापा मारने गई पुलिस पर गांव वालों ने पथराव किया, हवाई फायरिंग भी की, 13 गिरफ्तार

Nuh Police Team Stone Pelting: पुलिस के मुताबिक, महिला पुलिसकर्मियों की मदद से एक महिला को हिरासत में लिया गया. लेकिन आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया. हमलावरों ने हवा में फायरिंग भी की, जिससे स्थिति और बिगड़ गई.

Advertisement
Nuh Police Team Stone Pelting
नूंह में पुलिस टीम पर पथराव. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
हरीश
28 सितंबर 2025 (Published: 06:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के नूंह जिले के एक गांव में पुलिस की टीम पर पथराव किया गया और कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग भी की. हालत इतनी बिगड़ी कि अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ गया. बाद में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि हमले में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ. लेकिन पथराव में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में एक पुलिस दल तैनात किया गया है.

घटना पुन्हाना थाना क्षेत्र के इंदाना गांव में शनिवार, 27 सितंबर की दोपहर हुई. अधिकारियों ने बताया कि इंदाना गांव के आजाद, शाहिद और शाहरुख मामले में आरोपी बताए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस टीम सुबह करीब 11.30 बजे ‘पंजाब से लाई गई एक गाड़ी के मामले’ में छापेमारी करने पहुंची थी. लेकिन आरोपी घर से भाग गया था. जबकि उसके घर की महिलाओं ने पुलिस के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया.

पुलिस के मुताबिक, महिला पुलिसकर्मियों की मदद से एक महिला को हिरासत में लिया गया. लेकिन आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया. हमलावरों ने हवा में फायरिंग भी की, जिससे स्थिति और बिगड़ गई. इसके बाद, पुलिस ने तुरंत अतिरिक्त बल बुलाया.

पुलिस ने बताया कि बाद में शौकीन, यूनुस, जावेद, नासिर, हाफिज, रिहान, मुश्ताक, अजहरुद्दीन, यूसुफ, वाजिद, नईमा, शाहीना और नजामा समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, गांव में तनाव बना हुआ है. बिछोर थाने के SHO, इंस्पेक्टर जसवीर ने कहा,

गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं.

पुन्हाना के DSP जितेंद्र राणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मामले में BNS की अलग-अलग धाराओं के तहत तीन FIR दर्ज की गई हैं. इनमें करीब 16 नामजद और 50 अन्य लोगों पर मामले दर्ज हुए हैं. उन्होंने कहा,

पंजाब से गाड़ियां किराए पर लेकर मेवात में उनका जाली डॉक्यूमेंट्स तैयार किया जाता था. फिर फर्जी गाड़ियों को बेचा जा रहा था. इस संबंध में पहले भी रेड की गई थी. करीब 200 गाड़ियां पंजाब से हरियाणा आई हैं. इसी संबंध में हमारी टीम को इंफॉर्मेशन मिली थी. बताया गया कि इंदाना गांव में आरोपी आजाद मौजूद है.

DSP जितेंद्र राणा के मुताबिक, इसी संबंध में पुलिस की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस और न्यायिक हिरासत में भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटनास्थल से एक पिस्तौल भी बरामद किया गया है, जिसके बारे में जांच चल रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

वीडियो: हरियाणा चुनाव यात्रा: नूंह के दुकानदारों ने लल्लनटॉप को ये बताया

Advertisement

Advertisement

()