The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Noida Shiv Nadar Schools received bomb threats holiday announced police and bomb squads arrived UP

शिव नादर सहित नोएडा के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम स्क्वॉड ने जांच शुरू की

Noida के लगभग आधा दर्जन स्कूलों को ऐसे मेल आ चुके हैं. Father Angel, शिव नादर, कैंब्रिज और नोएडा आर्मी पब्लिक स्कूल जैसे स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस बीच कैंब्रिज स्कूल ने अपडेट देते हुए बताया है कि उनके कैंपस में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. कैंपस को सुरक्षित घोषित कर दिया गया है.

Advertisement
UP Noida Schools received bomb threats holiday announced police and bomb squads arrived
बम की धमकी मिलने के बाद स्कूलों में छुट्टी की गई (Photo: ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
23 जनवरी 2026 (Updated: 23 जनवरी 2026, 12:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार, 23 जनवरी को कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. कई स्कूलों को धमकी भरा मेल आया है, जिसके बाद स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं. वहीं पुलिस, बम स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें  स्कूलों के कैंपस में जांच में जुटी हैं.

अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगभग आधा दर्जन स्कूलों को ऐसे मेल आ चुके हैं. इसमें Father Angel, शिव नादर, कैंब्रिज और नोएडा आर्मी पब्लिक स्कूल जैसे स्कूल शामिल हैं. धमकी मिलने के बाद स्कूलों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिसके बाद छुट्टी कर दी गई है. बताया जा रहा है कि स्कूल प्रशासन बच्चों को स्कूल बसों से वापस भेज रहा है. पैरेंट्स से अपील की जा रही है कि वो बच्चों को तय ड्रॉपिंग प्वॉइंट पर लेने पहुंच जाएं. साथ ही पैरेंट्स को बस स्टाफ के संपर्क में रहने की सलाह दी जा रही है.

जांच शुरू

फिलहाल अलग-अलग स्कूलों में मौके पर पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीमें जांच में लगी हैं. इसके अलावा पुलिस की साइबर विभाग की टीमें यह पता लगाने की भी कोशिश कर रही हैं कि मेल कहां से आया है. बच्चों और पैरेंट्स से अपील की जा रही है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें.

इस बीच कैंब्रिज स्कूल ने पैरेंट्स को अपडेट देते हुए बताया है कि स्कूल कैंपस की जांच पूरी हो गई है. वहां कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है. स्कूल ने बताया कि कैंपस को सुरक्षित रूप से खाली करा लिया गया है. बम स्क्वाड ने स्कूल परिसर की अच्छी तरह से तलाशी ली. फिलहाल कैंपस को सुरक्षित घोषित कर दिया गया है.

कैंब्रिज स्कूल में शुक्रवार को पैरेंट्स टीचर मीटिंग भी थी. लेकिन धमकियों के बाद यह कैंसिल कर दी गई है. स्कूल की प्रिंसिपल ने पैरेंट्स के लिए मैसेज जारी कर कहा कि स्कूल को अभी-अभी एक ईमेल मिला है, जिसमें बम होने की धमकी दी गई है. एहतियात के तौर पर और पूरी सुरक्षा जांच के लिए, स्कूल आज, शुक्रवार, 23 जनवरी, 2026 को बंद रहेगा.

यह भी पढ़ें- इंदौर के बाद महू में गंदा पानी, 25 लोग बीमार, मध्य प्रदेश में सिस्टम फिर फेल

प्रिंसिपल ने पैरेंट्स के लिए जारी संदेश में आगे बताया कि पैरेंट्स टीचर मीटिंग भी रद्द कर दी गई है. इसकी अगली तारीख जल्द बताई जाएगी. इधर, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी दी जा रही है कि अहमदाबाद में भी कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. फिलहाल इससे जुड़ी अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. 

वीडियो: हाईवे का नया हिस्सा ढहा, फंस गई स्कूल बस, लोगों ने नितिन गडकरी को ट्रोल किया

Advertisement

Advertisement

()