The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Noida PG Owner Beat Girl After Security Money Deposit Controversy

नोएडा में छात्रा ने पीजी के लिए दी सिक्योरिटी वापस मांगी, ओनर ने हाथ मरोड़ कर मारा

नोएडा में पीजी मालकिन का एक लड़की से मारपीट करने का वीडियो वायरल है. बताया जा रहा है कि पीजी खाली करते समय लड़की ने सिक्योरिटी मनी की डिमांड की थी.

Advertisement
Noida Pg Controversy
नोएडा में पीजी मालकिन ने छात्रा से की मारपीट. ( फोटो- इंडिया टुडे)
pic
भूपेंद्र चौधरी
font-size
Small
Medium
Large
20 नवंबर 2025 (Updated: 20 नवंबर 2025, 10:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नोएडा के एक पीजी में किराये पर रहने वाली लड़की और पीजी की मालकिन के बीच विवाद हो गया. बताया गया कि लड़की ने पीजी खाली करने के बाद मालकिन से सिक्योरिटी मनी वापस मांगी. जिसकी वजह से दोनों में बहस हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि पीजी मालकिन ने लड़की पर हाथ छोड़ दिया.

घटना मंगलवार, 18 नवंबर की शाम नोएडा सेक्टर 62 में स्थित राज होम्स नाम के पीजी में हुई. इंडिया टुडे से जुड़े भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा अपना कमरा खाली करने के बाद सिक्योरिटी मनी वापस लेने के लिए पीजी पहुंची थी. इस दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर छात्रा और पीजी की मालकिन के बीच बहस हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि पीजी मालकिन ने छात्रा को हाथ मरोड़ कर मारना शुरू कर दिया. 

इस घटना का वीडियो पीजी के बाहर खड़े एक शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 'ग्रेटर नोएडा वेस्ट' नाम के एक X अकाउंट ने भी ये वीडियो शेयर किया और पीजी मालकिन पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया. दावा किया गया कि जब छात्रा ने अपनी सिक्योरिटी मनी वापस मांगी तो पीजी मालकिन मारपीट करने लगी.

नोएडा पुलिस ने क्या बताया?

वीडियो वायरल होने पर नोएडा पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया.DCP Noida के X हैंडल पर घटना की पुष्टि करते हुए बताया गया,

'यह मामला पीड़िता और पीजी मालकिन के बीच आवास खाली करने से जुड़ा है. सेक्टर 58 पुलिस स्टेशन पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने की तैयारी में है.'

Noida
नोएडा पुलिस ने मामले की पुष्टि की.

इसके बाद पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर ने भी अपने सोशल मीडिया पर लिखा,

'सेक्टर 58 पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज हुई है. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.'

Noida Police
पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर.

खबर लिखे जाने तक पीजी मालकिन के गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं मिली है.

वीडियो: बुलंदशहर में एक नाबालिग लड़की का रेप, DIG से लगाई मदद की गुहार, 2 पुलिसवाले सस्पेंड

Advertisement

Advertisement

()