The Lallantop
Advertisement

नोएडा से एयरपोर्ट जा रही कार ट्रक में घुसी, शख्स की मौत, परिवार ने कहा- 'कैब ड्राइवर सो गया था'

ड्राइवर ने दावा किया कि ये टक्कर टायर फटने के कारण हुई. लेकिन मृतक की बेटी के मुताबिक़, राहगीरों ने उन्हें बताया कि ड्राइवर ने दुर्घटना के तुरंत बाद माना था कि उसे नींद आ गई थी. उन्होंने पुलिस को सभी टायरों के साथ कार की तस्वीरें भी शेयर की हैं.

Advertisement
Noida Man Heading To Airport Dies
परिवार वालों का आरोप है कि कैब ड्राइवर ने नींद में कार ट्रक में ठोक दी. (प्रतीकात्मक फ़ोटो- PTI)
pic
हरीश
22 जून 2025 (Published: 02:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के नोएडा के एक व्यापारी ने भोर में दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए कैब बुक की. वो एयरपोर्ट जा ही रहे थे. लेकिन उनकी कार रोड पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में व्यापारी की जान चली गई है. उनके परिवार वालों का आरोप है कि ड्राइवर को नींद आ गई थी. जबकि ड्राइवर ने टायर फटने की बात कही है.

मृतक व्यापारी की पहचान नोएडा सेक्टर 35 के गरिमा विहार में रहने वाले 59 साल के राकेश कुमार के रूप में हुई है. वो टेक्नोकॉन्सेप्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के CEO थे. घटना शनिवार, 21 जून को तड़के की है. राकेश को एक बिजनेस मीटिंग के लिए बेंगलुरु जाना था. ऐसे में उन्होंने सुबह 4 बजे IGI एयरपोर्ट पहुंचने के लिए उबर से कैब बुक की.

कार में बैठने के कुछ ही मिनटों के भीतर कार एक खड़े हुए ट्रक से टकरा गई. घटना दिल्ली नोएडा डायरेक्ट (DND) फ्लाईवे के टोल प्लाजा के पास हुई. परिवार ने आरोप लगाया कि गाड़ी चलाते समय ड्राइवर को नींद आ गई थी. राकेश कुमार की बेटी श्रीति अरोड़ा ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया,

शुरू में हमें समझ में नहीं आया कि क्या हुआ. मेरी मां ने कई बार मेरे पिता को कॉल करने की कोशिश की. लेकिन कोई जवाब नहीं आया. मैंने उनकी लोकेशन चेक की. तब पता चला कि वो अब भी DND फ्लाईओवर पर थे.

फिर परिवार वाले मौक़े पर पहुंचे और देखा कि कार टोल के पास एक ट्रक के पिछले हिस्से के नीचे फंसी हुई है. आसपास के लोगों ने उन्हें बताया कि अंदर एक आदमी फंसा हुआ है. श्रीति अरोड़ा ने कहा,

मेरे पिता कार में थे. उनकी नब्ज नहीं चल रही थी.

बाद में पुलिस की मदद से उन्हें एम्स ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

दुर्घटना में जीवित बचे ड्राइवर सुधीर ने दावा किया कि ये टक्कर टायर फटने के कारण हुई. लेकिन श्रीति अरोड़ा का इससे अलग मत है. उनके मुताबिक़, राहगीरों ने उन्हें बताया कि ड्राइवर ने माना कि उसे नींद आ गई थी. उन्होंने पुलिस को सभी टायरों के साथ कार की तस्वीरें भी शेयर की हैं.

परिवार ने ये आरोप भी लगाया है कि उबर कंपनी ने दुर्घटना के बाद उनसे संपर्क नहीं किया. ऐप ने बिना किसी स्पष्टीकरण के डेस्टिनेशन को IGI एयरपोर्ट से एम्स भी दिखाया. ड्राइवर ने दुर्घटना के कई घंटे बाद सुबह 11 बजे के आसपास कथित तौर पर राइड ख़त्म की. परिवार वालों का कहना है- ‘अगर कोई यात्रा लंबे समय तक एक ही जगह रुकी रहे, तो कंपनी को इस पर ध्यान देना चाहिए.’

फिलहाल पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उनका कहना है कि मामले की जांच जारी है. उबर की तरफ़ से इस घटना पर कोई बयान नहीं आया है.

वीडियो: उबर ड्राइवर पर एक्ट्रेस मनवा नाइक ने बड़ा आरोप लगा दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement