The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Noida man gets So much money in his dead mothers kotak bank account

नोएडा के युवक के खाते में प्रकट हुए 10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,00,00,299 रुपये!

Noida में 20 साल के दीपक के अकाउंट में इतना पैसा आ गया कि वह दंग रह गया. पैसे कितने ज्यादा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस अमाउंट में कुल 37 अंक है. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
Noida man gets So much money in his dead mothers kotak bank account
अधिकारियों ने दीपक का अकाउंट फ्रीज कर दिया है (फोटो: X)
pic
अर्पित कटियार
5 अगस्त 2025 (Updated: 5 अगस्त 2025, 03:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बालमन, बचपन में सपने देखता था कि क्या हो अगर अचानक कहीं से इतने पैसे मिल जाए कि जिंदगी ऐशो-आराम में कट सके. एक बंगला हो, गाड़ी हो और वो तमाम सुख-सुविधाएं हो. जिनसे जिंदगी मौज में कट सके. बड़े हुए तो ये सारे भरम टूटते चले गए. पता चला कि पैसे कमाने के लिए काम-धंधा करना पड़ता है. अचानक कहीं से पैसे नहीं आते. फिर आज खबर आई कि एक शख्स के अकाउंट में इतने पैसे आ गए कि उन्हें गिनना भी मुश्किल पड़ गया.

क्या है पूरा मामला?

ET की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा का है. यहां 20 साल का दीपक अपने कोटक महिंद्रा बैंक के बचत खाते में भारी-भरकम धनराशि पाकर दंग रह गया. पैसे कितने ज्यादा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस अमाउंट में कुल 37 अंक हैं. ये अमाउंट है- 10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,00,00,299 रुपये.

सोशल मीडिया पर जब चर्चा हुई तो किसी ने इस अमाउंट को सेप्टिलियन ट्रिलियन बताया तो किसी ने एक अनडेसिलियन. रिपोर्ट के मुताबिक, जिस अकाउंट में ये पैसा आया, वो मूल रूप से दीपक की मां गायत्री देवी का था. जिनका दो महीने पहले निधन हो गया था. 3 अगस्त की रात को दीपक को एक नोटिफिकेशन मिली, जिसमें इस राशि के जमा होने का पता चला. इतना पैसा देखकर दीपक की आंखें चमक उठी. साथ ही हैरानी भी हुई कि इतना पैसा आया कहां से? दीपक ने यह मैसेज अपने दोस्तों के साथ शेयर किया और कहा कि बताओ कितने जीरो हैं.

अगली सुबह, दीपक बैंक गया. बैंक अधिकारियों ने अकाउंट चेक किया तो हैरान रह गए. हालांकि, उन्होंने दीपक का अकाउंट फ्रीज कर दिया. मामला इनकम टैक्स डिपार्टमेंट तक पहुंचा, जिसने अब जांच शुरू कर दी है. जैसे ही यह खबर तेज़ी से फैली, दीपक को रिश्तेदारों, दोस्तों और पड़ोसियों के फोन आने लगे.

ये भी पढ़ें: 

‘इतने पैसे होते ही नहीं…’

सोशल मीडिया पर लोगों ने मजे लेना शुरू किया. एक यूजर ने लिखा,

मेरे हैं…गलती से ट्रांसफर हो गए…बच्चे को पकड़ा दिया था फोन…

Noida man gets So much money
(फोटो: X)

एक दूसरे यूजर ने कहा,

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी से विनती है कि 28 फीसदी GST काटकर दीपक भाई को सुकून से जीने दें.

Noida man gets So much money
(फोटो: X)

एक यूजर ने तो इस अमाउंट को गिनने की कोशिश भी की और लिखा, 

एक सौ क्विंटिलियन, एक सौ पैंतीस क्वाड्रिलियन, छह सौ ट्रिलियन, दस मिलियन, तेईस हजार, पांच सौ साठ, और दो सौ निन्यानवे.

Noida man gets So much money
(फोटो: X)

एक शख्स ने लिखा, “एक पाकिस्तानी यूजर बोल रहा है कि इतने पैसे होते ही नहीं है.”

MONEY
(फोटो: X)

एक ने लिखा, “नोएडा के दीपक के खाते में 36 अंकों की रकम पहुंचना साफ बैंकिंग सिस्टम की चूक है. 1 अरब 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपए आम इंसान के लिए सपना ही है. ऐसे मामलों में तुरंत खाता फ्रीज और जांच जरूरी है, वरना ये रकम गलत हाथों में जा सकती थी.”

सदलाब
(फोटो: X)

फिलहाल, अधिकारी अब जांच कर रहे हैं कि क्या यह लेन-देन किसी तकनीकी दिक्कत की वजह से हुआ या ये कोई बैंकिंग गड़बड़ी थी, या मनी लॉन्ड्रिंग का मामला था. अधिकारियों का कहना है कि पैसे कहां से आए. ये तभी पता चलेगा, जब पूरी जांच की जाएगी.

वीडियो: बैंक मैनेजर ने ग्राहकों के खातों से उड़ाए करोड़ों रुपये, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा!

Advertisement