The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Noida man arrested for fake phone pay payment live demo police

फर्जी 'Phonepe' से पेमेंट कर दुकानदारों को 2 लाख की चपत लगाई, आरोपी गिरफ्तार

Noida fake phonepe payment: पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पुलिस के सामने एक लाइव डेमो भी दिखाया कि वो कैसे ठगी करता था.

Advertisement
Noida fake phonepe
पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. (फ़ोटो - PTI)
pic
हरीश
18 दिसंबर 2024 (Updated: 18 दिसंबर 2024, 02:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर ज़िले में आर्यन नाम के एक शख़्स को 'फ़र्ज़ी फ़ोन पे ऐप' से पेमेंट करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है. आरोप है कि आर्यन ने फ़र्ज़ी पेमेंट करके इलाक़े के कई दुकानदारों को ठगा है. बताया गया कि गिरफ़्तार किए जाने तक वो फ़र्ज़ी पेमेंट कर 2 लाख रुपये का सामान ख़रीद चुका था (Noida payment through fake phonepe). पुलिस का कहना है कि आर्यन ने फ़र्ज़ी पेमेंट करने का लाइव डेमो भी दिखाया है, जो दिखने में एकदम असली दिखता है. 

पुलिस ने बताया कि आरोपी आर्यन के पास से वो फ़ोन बरामद कर लिया गया है, जिससे वो फ़र्ज़ी पेमेंट करता था. पुलिस का कहना है कि फ़र्ज़ी पेमेंट ऐप दिखने में बिल्कुल असली जैसा है. पिन डालने के बाद फ़र्ज़ी फ़ोन पे में पैसा कटने का नोटिफ़िकेशन भी आता है. उसने पुलिस के सामने एक लाइव डेमो भी दिखाया कि वो कैसे ठगी करता था.

लेकिन ये पैसा कटना फ़र्ज़ी होता है, क्योंकि जिसके क्यूआर कोड या फ़ोन नंबर पर पेमेंट होता है. उसे इस पेमेंट का नोटिफ़िकेशन ही नहीं आता. दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक़, नोएडा के DCP शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी की पहचान आर्यन के रूप में हुई है. आर्यन NCR में दुकानदारों के पास जाता था, सामान ख़रीदता था और फिर फ़र्ज़ी पेमेंट करता था.

DCP शक्ति का कहना है कि वो अक्सर भीड़-भाड़ वाले इलाक़े के दुकानों से ख़रीदता था, जिससे किसी को इसकी भनक ना लगे. लेकिन बाद में कुछ दुकानदारों और रेहड़ी वालों ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की. उनका कहना था कि आर्यन पेमेंट करके चला जाता था. लेकिन पैसे दुकानदारों तक पहुंचते ही नहीं थे.

ये भी पढ़ें - फोन से कोड स्कैन करके पैसे देने पर चुंगी कटेगी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बाद में पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई की. पुलिस के मुताबिक़, नोएडा सेक्टर 93 के पास गेझा गांव में आरोपी आर्यन की गिरफ़्तारी हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आगे की जांच जारी है.

वीडियो: यस बैंक की वजह से परेशान फोन पे ने ताना मार रहे पेटीएम की इस जवाब से बोलती बंद कर दी

Advertisement

Advertisement

()