The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • noida mahindra thar hit man fall in drain sector 53 police station 24 crime video viral social media

नोएडा में थार का 'आतंक', पहले युवक को पीटा फिर SUV से मारी टक्कर, उछलकर नाले में जा गिरा

Noida Crime: बताते हैं कि Instagram से शुरू हुआ झगड़ा मारपीट तक पहुंच गया. गुस्साए ड्राइवर ने Mahindra Thar से युवक को ऐसी टक्कर मारी कि वो उछलकर नाले में जा गिरा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement
Noida Mahindra Thar Hit, Noida, Mahindra Thar, Mahindra Thar Hit
नोएडा में महिंदा थार से युवक को मारी टक्कर. (X)
pic
भूपेंद्र चौधरी
font-size
Small
Medium
Large
4 जून 2025 (Updated: 4 जून 2025, 09:57 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के नोएडा में महिंद्रा थार से कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी गई. आरोप है कि एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई. खून से लथपथ युवक जब जान बचाने के लिए भागा तो रास्ते में उस पर महिंद्रा थार चढ़ा दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक हवा में उछलकर नाली में जा गिरा.

मामला सोमवार, 2 जून का है. नोएडा के सेक्टर 53 में गुस्साए ड्राइवर ने एक युवक को थार से जोरदार टक्कर मारी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग आरोपियों के खिलाफ पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों- आकाश अवाना, अमन अवाना, गौरव चौहान और कुनाल चौहान के खिलाफ FIR दर्ज की है.

इंडिया टुडे से जुड़े भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, एडिशनल डीसीपी (ADCP) सुमित शुक्ला ने घटना की जानकारी देते हुए बताया,

"कल दिनांक 2 जून, 2025 को थाना सेक्टर 24 के अंतर्गत सेक्टर 53 के पास दो पक्षों में मारपीट हुई. साथ ही एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के ऊपर थार गाड़ी से टक्कर मारने का भी वीडियो वायरल हुआ. उपरोक्त जांच करते क्रम में स्पष्ट हुआ कि इंस्टाग्राम में कॉमेंट बाजी को लेकर दोनों पक्षों के बीच में यह लड़ाई झगड़ा हुआ है. दोनों पक्ष पहले से परिचित हैं. घायलों का मेडिकल कराया गया है."

ADCP नोएडा ने आगे कहा,

"तीन टीमें थाना क्षेत्र में गठित की गई है. शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी व वाहन को जब्त कर आवश्यक विधिक करवाई सुनिश्चित की जाएगी."

हालांकि, पीड़ित सौरभ ने इंस्टाग्राम विवाद की बात को पूरी तरह खारिज कर दिया है. सौरभ ने बताया कि उसका एक दोस्त सेक्टर 53 में किसी मामले में फंसा था, जिसे बचाने के लिए वो और उसका छोटा भाई मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने आगे बताया,

"उन्होंने हम पर सीधा लाठी-डंडों से, चाकू से और ब्लेड से हमला किया. मेरी गर्दन में कट लगे हैं. मेरे ऊपर थार दो बार चढ़ाई है. गाड़ी से टक्कर खाने के बाद जब मैं नाली में गिर गया, उसके बाद मेरे सिर पर डंडे और ईंटों से कई बार मारा. इन्होंने मुझे सेल्टॉस कार से भी टक्कर मारी है."

सौरभ ने बताया कि इन्होंने हम पर पहले भी एक झूठा मुकदमा लिखवाया था. लेकिन हमारे खिलाफ कोई सबूत नहीं था, तो केस खारिज कर दिया गया.

पीड़ित सौरभ ने दावा किया,"मैं मरने से बचा हूं, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है."

पीड़ित के छोटे भाई के साथ भी मारपीट करने का आरोप है. उसने भी इंस्टाग्राम वाली बात से इनकार किया है. पीड़ित के छोटे भाई ने बताया,

"इंस्टाग्राम पर कोई कॉमेंट बाजी नहीं थी. हमारी तो किसी से कोई बात ही नहीं हुई थी. ना आज तक हमने उनको कॉल किया, ना ही हमने उनको मैसेज किया. हमारा कोई मतलब ही नहीं था उनसे. शिकायत दर्ज करवा दी पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और सामने वाली पार्टी से शायद पैसे-वैसे खा लिए पुलिस वालों ने. कोई कार्यवाही नहीं हो रही है."

छोटे भाई का आरोप है कि कम से कम 20-22 लोगों ने उनके साथ मारपीट की है. इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS 2023) की धाराओं- 110 (गैर-इरादतन हत्या का प्रयास), 351 (2) (आपराधिक धमकी) और धारा 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत FIR दर्ज की है. फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

वीडियो: मेघालय में लापता हुए इंदौर के कपल पर क्या पता चला है?

Advertisement