Nitish kumar pulling muslim women hijab rjd sp lash out on him
नीतीश कुमार ने मंच से खींचा महिला का हिजाब तो राजद ने मानसिक स्वास्थ्य पर उठा दिया सवाल
बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar का एक वीडियो वायरल है जिसमें वो एक मुस्लिम महिला का हिजाब खींचते दिख रहे हैं. इस घटना को लेकर RJD समेत बिहार के विपक्षी दलों ने उनको निशाने पर लिया है. वहीं सपा सांसद Iqra Hasan ने भी उनकी हरकत पर सवाल उठाया है.
Advertisement
नीतीश कुमार सार्वजनिक मंच पर एक मुस्लिम महिला का हिजाब खींचने लगे. (वीडियो ग्रैब)
16 दिसंबर 2025 (Updated: 16 दिसंबर 2025, 09:28 AM IST)
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सार्वजनिक मंच से मुस्लिम महिला का हिजाब खींचने को लेकर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. राजद समेत बिहार की विपक्षी पार्टियों ने उन पर निशाना साधा है. राजद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए नीतीश कुमार के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठाया है.
राजद ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज से शेयर करते हुए लिखा,
यह क्या हो गया है नीतीश जी को? मानसिक स्थिति बिल्कुल ही अब दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है या नीतीश बाबू अब 100% संघी हो चुके हैं?
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस मामले को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार महिलाओं का अपमान कर रहे हैं और अब वो बिहार को संभालने की स्थिति में नहीं हैं. राजद का आरोप है कि इस तरह का व्यवहार एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी इस मामले को गंभीर मानती है. यह आचरण महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है.
भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भी महिला के हिजाब खींचने को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर लिखा,
बिहार के मुख्यमंत्री को यह अधिकार कहां से मिला? क्या यही है 'सुशासन' और 'महिला सशक्तिकरण'? बुलडोजर, भीड़ हिंसा के साथ यह बदतमीजी भी क्या जनादेश का ही हिस्सा है?
एक्स
इकरा हसन ने भी दी प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सार्वजनिक मंच पर मुस्लिम महिला का हिजाब खींचने को लेकर उत्तर प्रदेश की कैराना सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सपा सांसद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,
शर्मनाक! एक महिला डॉक्टर का हिजाब खींचना उसकी गरिमा और धार्मिक पहचान पर सीधा हमला है. जब राज्य का मुख्यमंत्री ऐसा करे तो महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठना लाजमी है.
शर्मनाक!
एक महिला डॉक्टर का हिजाब खींचना उसकी गरिमा और धार्मिक पहचान पर सीधा हमला है।
जब राज्य का मुख्यमंत्री ऐसा करे, तो महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठना लाज़मी है। pic.twitter.com/NY7lfsCIn6
ये पहला मौका नहीं है जब नीतीश कुमार की हरकत को लेकर सवाल उठे हैं. पिछले महीने वैशाली में उन्होंने एक महिला कार्यकर्ता को माला पहना दी. ये इतना अप्रत्याशित था कि वहां मौजूद लोग असहज हो गए.
मार्च 2025 में पटना में सहकारिता विभाग का एक कार्यक्रम था. मंच पर एक महिला को प्रमाण पत्र दिया जा रहा था. नीतीश कुमार के साथ गृह मंत्री अमित शाह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे. इतने में नीतीश महिला को अपनी ओर खींचने लगे.
मार्च 2025 में पटना में सेपक टकरा वर्ल्ड कप 2025 का उद्घाटन समारोह चल रहा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद थे. कार्यक्रम में राष्ट्रगान हो रहा था, तभी नीतीश कुमार कथित तौर पर अजीब हरकतें करने लगे. कभी हंसते. कभी बगल में खड़े अधिकारी को हाथ लगाने लगे.
मई 2025 में नीतीश कुमार पटना के एलन मिश्रा इंस्टीट्यूट में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में थे. अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने उन्हें एक गमले में पौधा भेंट किया. नीतीश ने पौधा हाथ में लिया और फिर सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया.
वीडियो: राजधानी: अमित शाह की मीटिंग में नीतीश कुमार पर चर्चा क्यों हुई?