IPL मैचों में अनुष्का संग बैठे दिखे निखिल सोसाले कौन हैं? बेंगलुरु भगदड़ केस में एयरपोर्ट से पकड़े गए
Who is Nikhil Sosale: जब अनुष्का कोई भी मैच देखने गईं तो सोसाले उनके साथ बैठे दिखाई दिए. निखिल को विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, साक्षी धोनी, युजवेंद्र चहल, दीपिका पल्लीकल, हेजल कीच, सुरेश रैना जैसे तमाम बड़े क्रिकेटर और सेलिब्रिटी फॉलो करते हैं. आखिर हैं कौन निखिल सोसाले?

बेंगलुरु भगदड़ (Bengaluru Stampede) केस में पुलिस ने RCB टीम से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाम निखिल सोसाले (Who Is Nikhil Sosale) का है. वह RCB के टॉप मार्केटिंग ऑफिशियल हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने RCB की विक्ट्री परेड की तैयारी ठीक ढंग से नहीं की थी. गिरफ्तारी के बाद निखिल की फोटो विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वायरल हो रही है.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, निखिल सोसाले IPL 2025 के ज़्यादातर मैचों में अनुष्का शर्मा के साथ नज़र आए थे. जब अनुष्का कोई भी मैच देखने गईं तो सोसाले उनके साथ ही बैठे दिखाई दिए. उन्हें विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, साक्षी धोनी, युजवेंद्र चहल, दीपिका पल्लीकल, हेजल कीच, सुरेश रैना जैसे तमाम बड़े क्रिकेटर और सेलिब्रिटी फॉलो करते हैं.

निखिल सोसाले की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उनका जन्म 18 अगस्त 1986 को हुआ था. वह बीते दो वर्षों से RCB के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड हैं. वह 13 साल से डियाजियो इंडिया (Diageo India) के इंप्लॉई हैं. यह कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) का संचालन करती है. USL ही RCB की आधिकारिक मालिक है. इससे पहले टीम का मालिकाना हक विजय माल्या के पास था. लेकिन उसके फरार होने के बाद USL ने टीम की ज़िम्मेदारी संभाल ली.
निखिल इससे पहले RCB के बिज़नेस पार्टनरशिप हेड भी रह चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड स्थित जेम्स कुक यूनिवर्सिटी से डबल मेजर डिग्री ली है. RCB की ब्रैंड स्ट्रेटजी और मार्केटिंग टीम में उनकी अहम भूमिका है.

आरोप है कि सोसले ने ही पुलिस की इजाज़त के बिना विक्ट्री परेड का एलान किया था. पुलिस के इनकार के बावजूद विक्ट्री परेड का पोस्ट भी नहीं हटाया. इसकी वजह से लाखों की संख्या में फैन्स गुमराह हुए और हादसा हुआ.
3 जून की रात IPL 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराकर RCB चैंपियन बनी थी. इसके बाद 4 जून को टीम बेंगलुरु पहुंची. टीम के फैंस वहां अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने के लिए जमा हो गए. इसी दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए.
वीडियो: दिल्ली की साकेत कोर्ट में कैदियों में झड़प, एक कैदी की मौत