The Lallantop
Advertisement

मुंबई में नायजीरियन महिला पकड़ी गई, उसके पास से मिली 7 करोड़ की ड्रग्स!

अधिकारियों ने बताया कि महिला के पास से एम्फेटामिन और एक्स्टसी जैसी प्रतिबंधित ड्रग्स मिली हैं. इनकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है.

Advertisement
nigerian woman caught smuggling drugs worth 7 crore in mumbai dri busts rave party supply
DRI ने एक नाइजीरियाई महिला को ड्रग्स की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. (सांकेतिक तस्वीर -इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
21 जून 2025 (Published: 08:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के मुंबई में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एक नाइजीरियाई महिला को ड्रग्स की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. महिला के पास से एम्फेटामिन और एक्स्टसी जैसी प्रतिबंधित ड्रग्स मिली हैं. इनकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक घटना गुरुवार, 19 जून की है. महिला की पहचान ब्लेसिंग फेवर ओबोह के रूप में हुई है. जिसकी उम्र 23 साल है. DRI के अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक विदेशी महिला दिल्ली से मुंबई बस के जरिए ड्रग्स लेकर आ रही है. इसी सूचना के आधार पर DRI की टीम ने 50 किलोमीटर तक बस का पीछा किया. इस दौरान जैसे ही बस ब्रांद्रा के कलानगर पहुंची. टीम ने बस को रोककर महिला को हिरासत में ले लिया.

इसके बाद महिला के ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई. उसमें 2.56 किलोग्राम एम्फेटामिन और 584 ग्राम एक्स्टसी टैबलेट्स मिलीं. ये दोनों पदार्थ NDPS एक्ट के तहत प्रतिबंधित हैं. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक ड्रग्स फूड पैकेट्स (ओट्स) और जूस के टेट्रा पैक में छिपाई गई थीं. ताकि किसी को शक न हो.

रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि यह ड्रग्स स्मगलिंग एक हैंडलर के कहने पर कर रही थी. इसके बदले उसे पैसे देने की बात कही गई थी. DRI की जांच में कई अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है. एजेंसी अब इस रैकेट के अन्य सदस्यों और मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- 'कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन रोका, सरकारें नहीं बन सकतीं जज, जूरी और जल्लाद... ' बोले चीफ जस्टिस

DRI ने बताया कि एम्फेटामिन और एक्स्टसी जैसे ड्रग्स आमतौर पर रेव पार्टियों में इस्तेमाल किए जाते हैं. ये ड्रग्स इंडिया में प्रतिबंधित हैं. क्योंकि ये स्वास्थ के लिए अत्यधिक खतरनाक होते हैं. महिला के खिलाफ NDPS एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 

वीडियो: चेन्नई पुलिस ने कहा बैन करो Grindr App, ड्रग्स की तस्करी करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा एप

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement