इस देश के दो चर्च पर हमला हुआ, सर्विस कर रहे 160 उपासकों को अगवा किया गया
Nigeria worshippers kidnapped: नाइजीरिया में दो चर्च पर हमला हुआ और 160 से ज़्यादा चर्च के उपासकों को अगवा कर लिया गया. हमले में मुस्लिम और ईसाई दोनों समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया.

नाइजीरिया में किडनैपिंग के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार 18 जनवरी को नाइजीरिया के 2 चर्च से लगभग 160 उपासकों को अगवा कर लिया गया. कुछ बंदूकधारी चर्च के अंदर घुसे, चर्च के दरवाज़े को ब्लॉक किया और उपासकों को अगवा कर लिया. पहले 172 उपासक अगवा किए गए थे. जिनमें से 9 अपनी जान बचाकर वापस लौट आए. इस हमले में ईसाई और मुस्लिम दोनों धर्मों के लोगों को निशाना बनाया गया.
ये घटना नाइजीरिया के कडुना राज्य में घटी. कडुना राज्य के कुर्मिन वाली में स्थित दो चर्च में एक ही वक़्त पर घटना को अंजाम दिया गया. लोकल पुलिस बताती है कि बंदूकधारियों के पास एडवांस और घातक बंदूके थीं. उपासक चर्च में सर्विस करने पहुंचे थे जब उन पर ये हमला हुआ. अभी तक किसी भी मिलिटेंट ग्रुप ने इस घटना की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
बीबीसी की रिपोर्ट बताती है कि उत्तरी और केंद्रीय नाइजीरिया में इस तरह की घटना आम है. आमतौर पर मिलिटेंट ग्रुप फ़िरौती की रकम मांगने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़, नाइजीरिया में ईसाई संगठन के हेड रेव जोसफ हयाब ने कहा,
हमलावर ज़्यादा संख्या में आए थे. उन्होंने चर्च के गेट को ब्लॉक किया और फिर उपासकों को बाहर निकलने के लिए कहा. चर्च के पादरियों ने मुझे घटना के बारे में जानकारी दी. पहले 172 उपासकों को अगवा किया गया जिनमें से बाद में 9 बचकर वापस लौट आए.
पिछले साल भी नाइजर राज्य में स्थित एक कैथोलिक स्कूल से लगभग 300 से ज़्यादा छात्रों और अध्यापकों को अगवा किया गया था. बाद में उन्हें दो टुकड़ियों में छोड़ा गया. ये नाइजीरिया में एक हफ्ते के अंदर दूसरी सबसे बड़ी किडनैपिंग की घटना थी. इससे पहले भी केब्बी राज्य से 25 छात्राओं को किडनैप किया गया था.
ये भी पढ़ें: इस देश में एक ही स्कूल से किडनैप हुए 315 बच्चे और टीचर्स, राष्ट्रपति को रोकनी पड़ी विदेश यात्रा
नाइजीरिया में बार-बार ऐसी घटनाओं के बाद सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. नार्थ-ईस्ट में इस्लामिक मिलिटेंट ग्रुप एक्टिव है, साउथ-ईस्ट में कई मिलिटेंट ग्रुप एक्टिव हैं जिनकी अलग-अलग मांगे हैं और केंद्रीय नाइजीरिया में ज़मीन और पानी को लेकर किसानों और चरवाहों के बीच झड़प बनी हुई है. किडनैपिंग के ज़रिए फ़िरौती मांगने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं.
हाल ही में अमेरिका ने भी नाइजीरिया में क्रिसमस के दिन एयर स्ट्राइक किया गया था जिसमें इस्लामिक मिलिटेंट ग्रुप को निशाना बनाया गया था. ट्रंप ने धमकी भी दी थी कि अगर ईसाइओं पर हमला जारी रहा तो और भी एयर स्ट्राइक किए जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक़, बढ़ते किडनैपिंग क्राइसिस के चलते नाइजीरिया के रक्षा मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
नाइजीरिया में 250 से ज़्यादा एथनिक ग्रुप के लोग रहते हैं. ये अफ्रीका महाद्वीप में सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश है. जिसके उत्तर में ज़्यादातर मुस्लिम और दक्षिण में ज्यादातर ईसाई समुदाय के लोग रहते हैं. नाइजीरिया के विदेश मंत्रालय ने ट्रंप की धमकी पर जवाब देते हुए कहा था कि नाइजीरिया बिना किसी भेदभाव के अपने लोगों की रक्षा करेगा.
वीडियो: दुनियादारी: क्रिसमस की रात ट्रंप ने नाइजीरिया पर बम बरसा दिए

.webp?width=60)

