The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Newborn Died of Expired Bottle of Glucose in UP Pilibhit 2 Staff Nurse Suspended

दो दिन के बच्चे को एक्सपायर्ड ग्लूकोज चढ़ा दिया, मौत हो गई, दो स्टाफ नर्स सस्पेंड

UP News: घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले की है. परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे को 7 महीने पहले एक्सपायर हुआ ग्लूकोज दिया गया. इसके कारण उसकी हालत खराब हो गई.

Advertisement
Pilibhit Newborn Death
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. (सांकेतिक तस्वीर)
pic
रवि सुमन
29 जनवरी 2025 (Updated: 29 जनवरी 2025, 03:29 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के एक सरकारी अस्पताल में दो दिनों के एक नवजात बच्चे की मौत (Newborn died in Pilibhit) हो गई. आरोप लगे हैं कि नवजात को एक्सपायर हुआ ग्लूकोज चढ़ाया गया था. इससे बच्चे की हालत बिगड़ गई. इसके बाद लखनऊ ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उस बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की. उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. वहीं अस्पताल प्रशासन ने दो स्टाफ नर्स को सस्पेंड कर दिया है.

मामला जिला महिला अस्पताल के 'स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट' (SNCU) का है. इंडिया टुडे से जुड़े सौरभ पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गायबोझ गांव के रहने वाले अमन सिंह की पत्नी राधा सिंह ने 27 जनवरी को घर पर ही नॉर्मल डिलीवरी से एक बेटे को जन्म दिया था. 28 जनवरी को बच्चे ने दूध नहीं पिया तो उसे जिला अस्पताल के SNCU वार्ड में भर्ती कराया गया. कुछ देर बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर है और उसे लखनऊ रेफर कर दिया. 

"7 महीने पहले ही एक्सपायर हो चुका था"

परिजन एक एंबुलेंस में बच्चे को लेकर लखनऊ जा रहे थे. तभी रास्ते में ही बच्चे की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि SNCU वार्ड में बच्चे को एक्सपायर हुआ ग्लूकोज चढ़ा दिया गया. पुलिस ने नवजात के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

ये भी पढ़ें: मां के पेट में पल रहे बच्चे के पेट में एक और बच्चा... महाराष्ट्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया

बच्चे के चाचा ने आरोप लगाया कि जो ग्लूकोज बच्चे को चढ़ाया गया, वो 2024 के पांचवें महीने में ही एक्सपायर हो गया था. उन्होंने सवाल उठाया कि इतने महीनों पहले एक्सपायर हो चुके ग्लूकोज का बोतल SNCU वार्ड में क्यों रखा गया था. 

पीलीभीत के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक कुमार ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है. उन्होंने बताया है कि इस मामले में दो सदस्यों की जांच कमेटी बनाई गई है. प्राथमिक जांच के बाद स्टाफ नर्स प्रीति जयसवाल और पुष्पा मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी इस मामले की जांच चल रही है और लापरवाही बरतने वाले किसी भी कर्मी को छोड़ा नहीं जाएगा.

वीडियो: आठ साल की बच्ची की अचानक मौत, हार्ट अटैक का अंदेशा

Advertisement