NEET PG 2025 परीक्षा 15 जून को नहीं होगी
NEET PG 2025 की परीक्षा टाल दी गई है. पहले ये परीक्षा 15 जून को होने वाली थी लेकिन अब इसे एक पाली में कराने के लिए जरूरी इंतजाम करने के कारण स्थगित कर दिया गया है.

NEET PG-2025 की परीक्षा टाल दी गई है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) NEET PG-2025 की परीक्षा एक शिफ्ट में कराने के लिए तैयार हो गया है. बोर्ड ने कहा कि इसके लिए जरूरी इंतजाम करने होंगे, जिसकी वजह से परीक्षा की तारीख को पोस्टपोन किया जा रहा है. पहले यह परीक्षा 15 जून को होनी थी. नई तारीख का अभी एलान नहीं किया गया है.
सोमवार, 2 जून को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद एनबीई ने फैसला किया है कि परीक्षा की तारीख को टाला जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा सेंटर्स का प्रबंध करके परीक्षा एक ही पाली में कराई जा सके. NBE की ओर से जारी ज्ञापन में कहा गया है,
भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने NEET-PG 2025 परीक्षा को एक पाली में कराने का निर्देश दिया है. इसके अनुसार, NBEMS नीट परीक्षा को एक ही पाली में आयोजित करेगा.
आगे कहा गया,
15 जून 2025 को आयोजित होने वाली NEET-PG 2025 परीक्षा को अधिक परीक्षा केंद्रों और आवश्यक बुनियादी ढांचे की व्यवस्था करने के लिए स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा की संशोधित तारीख जल्द ही जारी की जाएगी.

शुक्रवार, 30 मई को आदेश देते हुए जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा था कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की परीक्षा दो शिफ्ट में कराने का फैसला एकदम मनमाना है. दो शिफ्टों में परीक्षा कराने से असमानता होगी क्योंकि दोनों ही शिफ्टों में पेपर की कठिनाई का लेवल अलग-अलग हो सकता है. ऐसे में यह जरूरी है कि NBE परीक्षा को एक ही शिफ्ट में कराए, ताकि सभी छात्रों को बराबर अवसर मिल सके.
जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा कि वह नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की इस दलील से संतुष्ट नहीं हैं कि मौजूदा टेक्नोलॉजी के दौर में एक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने के लिए वह पर्याप्त सेंटर नहीं खोज सकती.
वीडियो: भाजपा नेता के बेटे शुभम गुप्ता के वायरल वीडियोज़ पर यूपी के मंत्री क्या बोल गए?