The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • NEET Aspirant Dies Kota Day Before NEET Exam

NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने एग्जाम से एक दिन पहले दे दी जान, कोटा में 4 महीने में 14वां मामला

कोटा पुलिस ने बताया कि छात्रा की उम्र 18 साल से कम है और वो मध्य प्रदेश के श्योपुर की रहने वाली है. वो एक कोचिंग संस्थान में NEET-UG की तैयारी कर रही थी. उसे 4 मई को आयोजित होने वाली NEET-UG परीक्षा देनी थी.

Advertisement
NEET Aspirant Dies By Suicide
मध्य प्रदेश की ये छात्रा कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रही थी. (प्रतीकात्मक फ़ोटो - PTI)
pic
चेतन गुर्जर
font-size
Small
Medium
Large
4 मई 2025 (Published: 02:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के कोटा ज़िले में एक छात्रा ने कथित तौर पर अपनी जान दे दी. 4 मई को देश भर में NEET-UG का एग्जाम है. इससे एक दिन पहले यानी 3 मई को उसके कमरे में उसका शव मिला है. मामला कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाक़े का है. कुन्हाड़ी थाने के इंस्पेक्टर अरविंद भारद्वाज ने छात्रा का नाम बताने से इनकार कर दिया है. उन्होंने PTI को बताया कि लड़की 18 साल से कम उम्र की है. वो मध्य प्रदेश के श्योपुर की रहने वाली है.

वो पिछले कई सालों से कोटा में अपने माता-पिता के साथ रह रही थी और एक कोचिंग संस्थान में NEET-UG की तैयारी कर रही थी. उसे 4 मई को आयोजित होने वाली NEET-UG परीक्षा देनी थी. बताया जा रहा है कि घटना के समय परिवार के सदस्य घर पर ही थे और रात क़रीब 9 बजे उसे मृत पाया गया.

आजतक की ख़बर के मुताबिक़, इंस्पेक्टर अरविंद भारद्वाज ने बताया कि उसके कमरे से कोई नोट बरामद नहीं हुआ है. अभी तक घटना का कारण सामने नहीं आया है. मृतका पिछले 2 साल से नीट की तैयारी कर रही थी.

ये भी पढ़ें- NEET टॉपर ने की आत्महत्या!

घटना का पता लगा, तो पुलिस मौक़े पर पहुंची. छात्रा को एमबीएस हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. पुलिस ने 4 मई की सुबह 9 बजे पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया है.

रिपोर्ट बताती है कि बेटी की पढ़ाई के लिए परिवार ने कोटा में ही मकान ख़रीद लिया था. छात्रा की मां श्योपुर में ही सरकारी कर्मचारी हैं. बताया जाता है कि इस साल जनवरी से अब तक कोटा में कोचिंग छात्रों के जान देने का ये 14वां मामला है. पिछले साल कोटा में कोचिंग छात्रों के आत्महत्या के कुल 17 मामले सामने आए थे.

बताते चलें, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज, 4 मई को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएट (NEET UG) एग्जाम आयोजित किया है. समय, दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक. उम्मीदवारों को दोपहर 1.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना था और एंट्री लेनी थी.

वीडियो: NEET 2024 पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दोबारा नहीं कराई जाएगी परीक्षा

Advertisement

Advertisement

()