अजित पवार के विभागों पर दावेदारी शुरू, फडणवीस से मिले NCP नेता, किसे मिलेगी पार्टी की कमान?
अजित पवार के अचानक निधन के बाद NCP में नए नेतृत्व की तलाश तेज हो गई है. इस बीच NCP के वरिष्ठ नेताओं ने CM देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है और उनके विभागों पर दावा ठोका है. क्या बातें हुईं?

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार के अचानक निधन ने पूरे देश को गहरा सदमा दिया है. उनके चले जाने से महाराष्ट्र की राजनीति में शून्य भी पैदा हो गया है. साथ ही उनकी पार्टी NCP को नए नेतृत्व की भी जरूरत है. ऐसे में सवाल है कि उनकी जगह कौन लेगा. इसका जवाब ढूंढने की कवायद भी शुरू हो गई है.
इंडिया टुडे से जुड़े रित्विक अरुण की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार, 30 जनवरी को कई सीनियर एनसीपी नेताओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. इनमें प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और छगन भुजबल जैसे वरिष्ठ नेता शामिल थे. जानकारी के मुताबिक इन नेताओं ने अजीत पवार के पास रहे विभागों पर दावा किया. वो यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि प्रमुख कैबिनेट विभाग, जो अजित पवार के पास थे, उन पर NCP का ही नियंत्रण रहे.
अब आगे क्या होगा?रिपोर्ट के मुताबिक NCP देवेंद्र फडणवीस को एक औपचारिक पत्र भी सौंपने वाली है. इसमें मांग की जाएगी कि अजित पवार के पास पहले से रहे वित्त, स्टेट एक्साइज और खेल जैसे विभाग पार्टी के कोटे में ही रहें. प्रफुल्ल पटेल ने फडणवीस से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी जल्द से जल्द खाली पदों को भरना चाहती है, लेकिन कोई भी फैसला लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर लिया जाएगा. उन्होंने कहा,
कौन बनेगा NCP विधायक दल का नेता?हम महायुति गठबंधन में भागीदार हैं, इसलिए हमें अजीत पवार के पद को जल्द से जल्द भरने के लिए सही फैसला लेना होगा. साथ ही, मैं यह साफ करना चाहता हूं कि कोई भी फैसला लेने से पहले हमें जन भावना पर विचार करना होगा. हमें परिवार को उनके दुख से उबरने के लिए कुछ समय देना चाहिए. हम जल्द ही सुनेत्रा पवार और परिवार के साथ पार्टी के भविष्य के बारे में चर्चा करेंगे.
इधर खबर यह भी है कि अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को NCP विधायक दल का नया नेता चुना जा सकता है. इंडिया टुडे से जुड़े साहिल जोशी के इनपुट के अनुसार NCP ने रविवार, 31 जनवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है. बैठक में विधायक दल के नेता के तौर पर सुनेत्रा पवार के नाम का ऐलान किया जा सकता है. वहीं पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव पर भी जल्द फैसला होने की उम्मीद है.
क्या दोनों गुट एक होंगे?सवाल NCP के भविष्य को लेकर भी हैं. बारामती निकाय चुनाव में शरद पवार गुट के साथ गठबंधन करने के बाद से ही सवाल उठ रहे थे कि क्या NCP के दोनों धड़े फिर एक साथ आ जाएंगे. अब अजित पवार के अचानक निधन से फिर अटकलें तेज हो चली हैं कि NCP का शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट के साथ विलय हो सकता है. शरद पवार खेमे के कई नेताओं ने दावा किया है कि NCP के विलय पर पहले ही बातचीत काफी एडवांस्ड स्टेज पर थी.
यह भी पढ़ें- शरद और अजित पवार की NCP एक होने वाली थी, ऐलान की तारीख भी तय थी, लेकिन अब क्या होगा?
पूर्व मंत्री और वरिष्ठ NCP (SP) नेता अनिल देशमुख ने कहा है कि दोनों गुटों का विलय अजित पवार की आखिरी इच्छा थी और इसका सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पूरा पवार परिवार एक साथ मिलकर सभी लंबित मुद्दों पर चर्चा करेगा और आगे का फैसला लेगा.
वीडियो: अजित पवार के प्लेन क्रैश से पहले पायलट को फोन पर क्या कहा गया था?

.webp?width=60)

