The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • NCP leader Dhananjay Munde resigns from minister post in maharashtra govt

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा, सरपंच हत्याकांड से जुड़ा था नाम

NCP नेता Dhananjay Munde ने महायुति सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. CM Devendra Fadnavis ने मीडिया को इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मुंडे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.

Advertisement
Devendra fadnavis ajit pawar dhananjay munde
धनंजय मुंडे ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
4 मार्च 2025 (Published: 11:33 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP नेता धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने इसकी जानकारी मीडिया को दी है. फडणवीस ने बताया कि उन्होंने मुंडे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. और उसे राज्यपाल को भेज दिया है. NCP अजित पवार कोटे से मंत्री धनंजय मुंडे के PA प्रशांत जोशी उनका इस्तीफा लेकर सागर बंगले पर पहुंचे थे, जोकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आवास है.

दरअसल सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में महाराष्ट्र की महायुति सरकार में मंत्री NCP नेता धनंजय मुंडे की मुश्किलें बढ़ गई हैं. CID ने अपनी चार्जशीट में मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड को बीड जिले में जबरन वसूली का विरोध करने वाले सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मास्टरमाइंड के तौर पर नामित किया है.

इंडिया टुडे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सीएम देवेंद्र फडणवीस ने NCP चीफ अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल को चिट्ठी लिखी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि धनंजय मुंडे को अपने पद से इस्तीफा देना होगा. धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड और उसके 6 गुर्गों को इस साल जनवरी में महाराष्ट्र पुलिस ने मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट, 1999) के तहत गिरफ्तार किया था.

परली से NCP विधायक हैं धनंजय मुंडे

राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे बीड जिले के परली विधानसभा सीट से NCP के विधायक हैं. इससे पहले वह बीड के संरक्षक मंत्री थे. अभी NCP प्रमुख अजित पवार पुणे के साथ-साथ बीड जिले के संरक्षक मंत्री हैं. बीड के मासाजोग गांव के सरपंच देशमुख को पिछले साल नौ दिसंबर को कथित तौर पर जिले में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली को रोकने के प्रयास के चलते अगवा कर लिया गया था. और उनकी हत्या कर दी गई थी. 

CID ने 1,200 पन्नों से ज्यादा का चार्जशीट फाइल किया

CID ने 27 फरवरी को देशमुख की हत्या और दो संबंधित मामलों में बीड जिले की एक कोर्ट में 1,200 पन्नों से ज्यादा की चार्जशीट फाइल किया. सरपंच की हत्या, अवाडा कंपनी से पैसे ऐंठने की कोशिश और कंपनी के सुरक्षा गार्ड पर हमला करने के तीन अलग-अलग मामले बीड के केज थाने में दर्ज किए गए हैं. 
 

वीडियो: धनंजय मुंडे ने कहा, रेप के आरोप लगाने वाली लड़की से नहीं, उसकी बहन से संबंध थे!

Advertisement