The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • nationawide strike of banks india what is the agenda behind

गणतंत्र दिवस के बाद झटका, बैंक हड़ताल से आम लोगों का काम अटकेगा, 5-डे वर्क की मांग पर अड़े कर्मचारी

Bank Unions Strike: 27 जनवरी को पब्लिक सेक्टर के कई बैंक हड़ताल पर रहेंगे. इनमें SBI, PNB, BOI, BOB, COI, BOM जैसे अन्य सरकारी बैंक शामिल हैं. इस हड़ताल में पब्लिक बैंक शामिल नहीं है.

Advertisement
bank unions strike
देशभर में आज कई बैंक हड़ताल पर.
pic
शुभम कुमार
27 जनवरी 2026 (पब्लिश्ड: 11:07 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आज यानी 27, जनवरी को देशभर में कई बड़े बैंक हड़ताल पर होंगे. यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियन (UFBU) ने 23 तारीख को इस हड़ताल का ऐलान किया था. हफ्ते में केवल पांच दिन काम करने का प्रावधान को तत्काल लागू करने की मांग की है. इनमें ज़्यादातर पब्लिक सेक्टर बैंक शामिल हैं. प्राइवेट सेक्टर के बैंकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. लेकिन ये मांग अचानक क्यों?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक़, SBI ने बताया कि तीन दिन की छुट्टी के बाद चौथे दिन भी बैंक बंद रहेगा. दो दिन का वीकेंड और सोमवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी के बाद 27 को बैंक बंद होना आम लोगों के काम पर असर डालेगा. 

हड़ताल की वजह से कई बैंकों के कामकाज प्रभावित हो सकते हैं. इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल हैं. इन बैंकों की शाखाओं में नकद जमा-निकासी, चेक क्लियरेंस और प्रशासनिक कार्य प्रभावित होने की आशंका है.

मांग क्या है?

UFBU भारत के पब्लिक सेक्टर के बैंकों का संयुक्त संगठन है जो कर्मचारियों के हित के लिए काम करता है. यूनियन ने बुधवार और गुरुवार को चीफ लेबर कमिश्नर से मुलाक़ात की. लेकिन उसके बाद उन्होंने बताया कि मीटिंग से कुछ नहीं होने वाला 27 जनवरी को वो स्ट्राइक करेंगे. वो चाहते हैं कि हफ्ते में 5 दिन काम और 2 दिन की फिक्स्ड छुट्टी का प्रावधान रखा जाए. मौजूदा प्रावधान के मुताबिक़ बैंकों में रविवार की फिक्स्ड छुट्टी और हर दूसरे और चौथे शनिवार को वैकल्पिक छुट्टी होती है. 

इससे पहले मार्च 2024 में भी इसकी मांग रखी गई थी. कर्मचारियों के वेतन को लेकर जब मीटिंग हुई तब 'हर शनिवार छुट्टी' पर सहमति बनी थी. लेकिन अभी तक इसे लागू नहीं किया गया. यूनियन ने  बताया कि RBI, LIC, GIC, स्टॉक एक्सचेंज और अन्य सरकारी दफ्तरों में पहले ही ‘पांच दिन काम पॉलिसी’ लागू है. लेकिन बैंकों में इस अलग प्रावधान को लेकर कोई ठोस कारण नहीं दिया गया है. संगठन ने ये भी कहा कि बैंक के कर्मचारी हर रोज़ 40 मिनट ज्यादा रुक कर काम पूरा करने को तैयार है. 

वीडियो: क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान जर्मनी के एक बैंक में चोरी, लूटे करोड़ों रुपये

Advertisement

Advertisement

()