The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Nasa under pressure to release images of interstellar comet 3I/ATLAS

NASA पर 3I/ATLAS की तस्वीरें जारी करने का भारी दबाव, 'एलियन स्पेसक्राफ्ट' होने का दावा

1 जुलाई 2025 को चिली में NASA के ATLAS टेलीस्कोप ने 3I/ATLAS को साइट किया था. जब ये बृहस्पति (Jupiter) की छाया में कुछ टिमटिमाता हुआ देखा गया. साइंटिस्ट ने देखा कि इसका रास्ता इतना टेढ़ा-मेढ़ा है कि ये सूरज की ग्रैविटी से बंधा ही नहीं.

Advertisement
Nasa under pressure to release images of interstellar comet 3I/ATLAS
3I/ATLAS के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन सोलर सिस्टम में इसकी चाल एस्ट्रोनॉमर्स की मदद कर रही है. (फोटो- NASA)
pic
प्रशांत सिंह
4 नवंबर 2025 (Published: 07:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इसी साल जुलाई में स्पेस में एक ऐसा नजारा दिखा था जिसने अब तक वैज्ञानिकों को हिलाकर रखा हुआ है. सुदूर अंतरिक्ष से आए एक कथित कॉमेट ने अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े लोगों को हैरान करके रख दिया है. वजह ये कि 3I/ATLAS नाम के इस कथित कॉमेट के, कॉमेट होने पर ही सवाल है. कुछ वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि पृथ्वी के सोलर सिस्टम के बाहर से आया ये खगोलीय पिंड ‘एलियन सभ्यता का सबूत’ हो सकता है, क्योंकि इसके फीचर्स किसी ‘धूमकेतू जैसे नहीं’ हैं. इन वैज्ञानिकों ने तो इसे एलियन स्पेसक्राफ्ट तक बताया है. हालांकि ज्यादातर खगोल विज्ञानी इससे इत्तेफाक नहीं रखते.

हाल में 3I/ATLAS की सूरज के पीछे से ली गई नई तस्वीरों को लेकर काफी हंगामा देखने को मिला. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा पर इन तस्वीरों को शेयर करने का काफी दबाव बनाया जा रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रिपब्लिकन सांसद अन्ना पॉलीना लूना ने NASA से अनुरोध किया है कि वो इस रहस्यमय ऑब्जेक्ट से जुड़ी तस्वीरें उपलब्ध कराए. उन्होंने लिखा कि नासा के हबल एंड जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से मिले डेटा में इस कॉमेट की कम्पोजिशन और कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा और रेडिएशन के बारे में बताया गया है.

NASA ने अलग-अलग स्पेस ऑब्जर्वेटरीज से इस ऑब्जेक्ट की कई तस्वीरें रिलीज की हैं. लेकिन 2 अक्टूबर को कॉमेट के फ्लाईबाई के दौरान मंगल ग्रह और ऑर्बिट में मौजूद कैमरों से ली गई हाई रिजॉल्यूशन तस्वीरों को अभी तक रिलीज नहीं किया गया है.

us
अन्ना पॉलीना लूना ने लिख लेटर.
ATLAS टेलीस्कोप ने किया साइट

1 जुलाई 2025 को चिली में NASA के ATLAS टेलीस्कोप ने 3I/ATLAS को साइट किया था. जब ये बृहस्पति (Jupiter) की छाया में कुछ टिमटिमाता हुआ देखा गया. साइंटिस्ट ने देखा कि इसका रास्ता इतना टेढ़ा-मेढ़ा है कि ये सूरज की ग्रैविटी से बंधा ही नहीं. यानी ये तो सूरज की ग्रैविटी का लिहाज ही नहीं कर रहा. माने, ये कोई सामान्य धूमकेतु नहीं, बल्कि एक 'इंटरस्टेलर कॉमेट' है. जो अपने घर से बाहर निकला हो और हमारे सौरमंडल के तारों को चाय-पानी पूछकर निकल गया!

National Geographic की रिपोर्ट के मुताबिक साइंटिस्ट्स का कहना है कि ये कॉमेट 7 अरब साल पुराना हो सकता है. हैरानी की बात ये कि हमारे सौरमंडल की उम्र ही 4.6 अरब साल है. माने, ये ऑब्जेक्ट ब्रह्मांड का ‘सीनियर सिटीजन’ है जो हमारे सौरमंडल में बस झलक दिखाने आया है.

लुक और स्टाइल कैसा है?

वैज्ञानिकों का अनुमान है कि ये 9 से 24 किलोमीटर तक लंबा हो सकता है. वाशिंगटन यूनिवर्सिटी की सारा ग्रीनस्ट्रीट बताती हैं,

"फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि ये कितना बड़ा है. ये जितनी धूप रिफ्लेक्ट कर रहा है, इसके आधार पर इसकी लंबाई 6 से 15 मील तक (9 से 24 किलोमीटर) हो सकती है.”

लेकिन इसके चारों तरफ धूल और गैस का जो बादल है, वो इसे और भी भव्य बनाता है. इसमें ढेर सारी बर्फ जमी हुई है. और जैसे-जैसे ये सूरज के करीब जा रहा है, वो बर्फ पिघलकर भाप बन रही है. नतीजा? एक चमचमाती पूंछ, जो अंतरिक्ष में इसकी शान बढ़ा रही है. ये पूंछ इतनी शानदार है कि दूर से देखो तो लगता है, कोई लेजर शो चल रहा हो!

nasa
वैज्ञानिकों का अनुमान है कि ये 9 से 24 किलोमीटर तक लंबा हो सकता है.

3I/ATLAS के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन सोलर सिस्टम में इसकी चाल एस्ट्रोनॉमर्स की मदद कर रही है. कॉमेट के पहली दिखने पर यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन में एस्ट्रोफिजिक्स के स्टूडेंट एस्टर टेलर ने बताया था, “ये अगले कुछ महीने सोलर सिस्टम के अंदर की तरफ आएगा. जिसके बाद ये वापसी करेगा. ये काफी तेज चल रहा है. लेकिन हमारे पास इसे ट्रैक करने के लिए टाइम है.”

इससे पहले के दो इंटरस्टेलर मेहमान

3I/ATLAS तीसरा ऐसा ऑब्जेक्ट है, जो सौरमंडल के बाहर से आया. इससे पहले आया था Oumuamua जिसे साल 2017 में देखा गया था. ये दिखने में सिगार जैसा था. वैज्ञानिकों को समझ ही नहीं आया था कि ये धूमकेतु है, उल्कापिंड है, या फिर कोई एलियन स्पेसशिप! आज तक इस पर बहस चल रही है.

दूसरा था 2I/Borisov. जिसे 2019 में देखा गया था. ये एकदम टिपिकल धूमकेतु था. पूंछ और चमक के साथ. लेकिन 3I/ATLAS? ये अपने आप में खास है. इसका रास्ता, इसकी रफ्तार और इसका इंटरस्टेलर स्टेटस इसे एक रेयर इंटरस्टेलर मेहमान बनाता है. देखना होगा कि इसके बारे में क्या-क्या खुलासे सामने आते हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली के प्रदूषण पर NASA ने क्या खुलासा किया?

Advertisement

Advertisement

()