The Lallantop
Advertisement

'ये हादसा शब्दों से परे है', अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर बोले पीएम मोदी

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन के क्रैश होने पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवार के साथ हैं.

Advertisement
narendra modi kier starmer on plan crash
प्रधानमंत्री मोदी और कीर स्टार्मर ने हादसे पर दुख जताया है (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
12 जून 2025 (Updated: 12 जून 2025, 05:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश होने के बाद भारत और ब्रिटेन दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने शोक व्यक्त किया है. लंदन जा रहे विमान संख्या AI171 में 242 लोग सवार थे. इनमें 53 ब्रिटिश नागरिक भी सवार थे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा है कि ये हादसा बेहद दुखद है. इस मुश्किल समय में यात्रियों और उनके परिवार के साथ पूरी संवेदना है. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है और कहा है कि हादसे ने उन्हें स्तब्ध कर दिया है.

एयर इंडिया का प्लेन अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गुरुवार 12 जून की दोपहर लंदन जा रहा था. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के मुताबिक, विमान अहमदाबाद में डॉक्टरों के एक हॉस्टल पर गिरा. प्लेन में क्रू मेंबर्स समेत 242 लोग सवार थे. इनमें 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल हैं.

हादसे के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, 

लंदन जा रहे विमान में सवार कई ब्रिटिश नागरिक भारतीय शहर अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इस घटना के दृश्य बेहद डरावने हैं. हालात के बारे में मुझे लगातार जानकारी दी जा रही है और इस बेहद दुखद समय में मेरी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा,

अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है. यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं, जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं.

हादसे में जान-माल के नुकसान के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

वीडियो: अमदाबाद में एयर इंडिया का पैसेंजर प्लेन क्रैश, घटना के वक्त 242 लोग थे सवार

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement