The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Nagpur Smuggler Caught During Pushpa 2 Show real life film

थिएटर में पुष्पा 2 चल रही थी, पुलिस ने स्मगलर को धर पकड़ा, लोगों ने लाइव फिल्म भी देख ली!

Nagpur के एक थिएटर में लोग Pushpa 2 फिल्म देख रहे थे, तभी वहां पुलिस आ जाती है और एक शख्स को पकड़कर अपने साथ ले जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशाल मेश्राम पर कई मामले दर्ज थे. वह 10 महीने से फरार था. उसने पुलिस पर भी हमला किया था. पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही थी

Advertisement
Nagpur Smuggler Caught During Pushpa 2 Show
पुष्पा 2 फिल्म के बीच पुलिस ने पकड़ा गैंगस्टर (फोटो-इंडिया टुडे)
pic
रितिका
22 दिसंबर 2024 (Updated: 22 दिसंबर 2024, 04:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमाघर में आप कोई फिल्म देखने गए. उसी बीच वहां पुलिस एक आरोपी को पकड़ने के लिए आ जाती है और आपको एक लाइव फिल्म देखने को मौका मिल जाता है. यह सब सुनने में ही कितना फिल्मी लग रहा है ना? लेकिन ऐसा महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur Smuggler in Theater ) में हुआ है. जब लोग थिएटर में बैठकर ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2)  का लुत्फ उठा रहे थे. तभी वहां पुलिस आ जाती है और एक शख्स को गिरफ्तार कर लेती है. आरोप है कि वह शख्स हत्या और नशीली दवाओं के मामलों में वॉन्टेड था.

फिल्म के बीच से आरोपी अरेस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागपुर में गुरुवार आधी रात लोग पुष्पा 2 फिल्म का शो देख रहे थे. हॉल लोगों से खचाखच भरा था. तभी पुलिस थिएटर के अंदर आती है और लोगों के बीच में से विशाल मेश्राम नामक आरोपी को पकड़कर अपने साथ ले जाती है. पांचपावली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मेश्राम 10 महीने से फरार था. पुलिस को हाल ही में उसकी फिल्म देखने की रुचि के बारे में पता लगा था. उसके इंटरेस्ट को देखते हुए पुलिस उस तक पहुंचने में कामयाब हुई और उसे पकड़ लिया.

रिपोर्ट के अनुसार, गैंगस्टर विशाल मेश्राम के खिलाफ 27 मामले हैं. इनमें हत्या और नशीले पदार्थों की ट्रैफिकिंग के दो मामले शामिल हैं. वो अपने हिंसक व्यवहार के लिए कुख्यात है, यहां तक कि उसने पहले पुलिस पर भी हमला किया था. अधिकारी लगातार उसका पीछा कर रहे थे.

अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को विशाल का पता लगा था. जिसके बाद पुलिस ने सिनेमा हॉल के बाहर खड़ी कार के टायरों की हवा निकाल दी. पुलिस जब फिल्म के क्लाइमेक्स के दौरान थिएटर में पहुंची तो आरोपी फिल्म में खोया हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने उसे घेर लिया. पुलिस ने बताया कि विशाल मेश्राम फिलहाल नागपुर सेंट्रल जेल में बंद है. जल्द ही उसे नासिक की जेल में भेजा जाएगा.

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर कमाल

5 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हुई पुष्पा 2 का क्रेज लोगों के बीच अभी भी बरकरार है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने भारत में 632.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर दिया है. इसके अलावा फिल्म ने ओवरऑल 1500 करोड़ रुपये का कमा लिए हैं.

वीडियो: 'पुष्पा 2' का एक्सटेंडेड कट होगा रिलीज़, क्या बदलाव होंगे?

Advertisement

Advertisement

()