The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • nagpur new car collided with another new car just leaving showroom

शोरूम में खूब सारी पूजा के बाद निकली नई कार से टकराई नई कार, लोग बोले- 'ये KIA हुआ'

एक गाड़ी शोरूम से निकली और दूसरी गाड़ी से ठुक गई. जिससे टकराई वो भी नई कार थी. नागपुर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement
new car hits new car in nagpur
नई कार से टकराई नई कार (india today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
9 जनवरी 2026 (Updated: 10 जनवरी 2026, 12:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘पूजा-पाठ’ के बाद नींबू-मिर्ची लगाकर एक कार शोरूम से निकली ही थी कि वो हो गया, जिसे ‘शास्त्रों’ में सिर मुंडाते ही ओले पड़ना कहा गया है. आप सीन देखिए. नागपुर का एक शोरूम है. शोरूम से ताजा-ताजा तैयार होकर काले रंग की KIA कंपनी की कार निकलती है. इतनी ज्यादा नई और सजी-धजी कि गाड़ी के 'गले में फूलों का हार' भी देखा जा सकता है. अभी सड़कों की धूल भी नहीं फांकी थी कि शोरूम के गेट के बाहर ही एक गाड़ी से जा ठुकी. जिससे टकराई थी वो भी एकदम नई कार ही थी. मुमकिन है उसमें भी कभी नींबू-मिर्ची लगाया गया हो. लेकिन दोनों की बाहरी दुनिया में ऐसी ग्रांड एंट्री हुई कि आपस में लड़-भिड़कर ही ‘आतिशबाजी’ भी हो गई.

घटना नागपुर के घाट रोड पर KIA शोरूम की बताई जा रही है. यहां इस तरह की डिलीवरी सेरेमनी रोज का काम है. लेकिन इस बार ‘नए चाव में नुकसान’ वाली कहावत साकार हो गई. एकदम नई ‘हार चढ़ी’ गाड़ी शोरूम से बाहर निकल रही थी. खरीदने वाले का उत्साह भी वैसा ही चमक रहा होगा. गाड़ी के नए पुर्जों का सहयोग भी जरूरत से ज्यादा मिल रहा होगा.

x
सोशल मीडिया यूजर्स ने किए कॉमेंट

कहते भी हैं, नवेला हाथ जल्दी फिसलता है. यहां भी वही हुआ. सामने एक और गाड़ी खड़ी थी. वह भी शोरूम की 'नवजात' सदस्य ही लगती थी. पहले वाली गाड़ी ने इस गाड़ी को ऐसे ठोका कि रेखागणित का ज्यामिति वाला चैप्टर याद आ गया. एकदम 90 डिग्री का कोण बना और गाड़ी के मालिक की शक्ल पर हवाइयां उड़ गईं.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे देख सोशल मीडिया यूजर्स की क्रिएटिविटी भी उफान मारने लगी. वीडियो पर उन्होंने कॉमेंट्स की बौछार कर दी. सबसे पहला सवाल तो यही कि ‘ये KIA हुआ?’ 

एक यूजर बोला, 'Key से क्रैश तक. इस गाड़ी ने कभी शोरूम नहीं छोड़ा' (From Key to crash, this car never left the showroom). एक ने तंज कसते हुए कहा, 'कार ने सोचा होगा, शोरूम से निकलते ही एयरबैग टेस्टिंग कर लूं!' 

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एयरबैग की गलत टेस्टिंग हो गई.’ सुमित यादव ने एक और रील की याद दिला दी, जिसमें एक पलटे हुए ट्रक के किनारे एक व्यक्ति अपने मालिक को हादसे के बारे में बता रहा है. उन्होंने इस वीडियो पर कॉमेंट किया, ‘मााालिक, वो थोड़ा सा गलती हो गई.’

वीडियो: यश की 'टॉक्सिक' ने आने से पहले ही कैसे 'धुरंधर' को पीछे छोड़ दिया?

Advertisement

Advertisement

()