थार वालों को इतने स्टंट क्यों सूझते हैं? अब पटरी पर दौड़ाकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा दी, वीडियो
नागालैंड के दीमापुर रेलवे स्टेशन पर Thar पटरियों पर पहुंच गई. लोगों ने वीडियो वायरल कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी और गाड़ी चालक दोनों को हिरासत में ले लिया है.

थार का नाम आते ही क्या याद आता है? आजकल रेगिस्तान तो पक्का नहीं आता होगा. याद आती होगी 4 मोटे पहिए वाली गाड़ी. गाड़ी में ऊंची गद्देदार सीट, जैसे सीट न हो, बादशाह अकबर का सिंहासन हो. गाड़ी याद आती है तो इसके साथ ही याद आते हैं, वो तमाम स्टंट, जो आए दिन सोशल मीडिया से लेकर टीवी स्क्रीनों तक पर छाए रहे. स्टंट भी ऐसे खतरनाक कि देखने वाले दंग हुए बिना नहीं रह पाए. इस ‘भव्य वाहन’ के हिस्से इतने बदनाम स्टंट्स आए कि हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने ये तक कह दिया था कि ‘थार से सारे बदमाश चलते हैं’.
इसी थार का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. पहले ही की तरह इस बार भी वायरल होने का ‘तत्व’ एक खतरनाक स्टंट ही है. ‘चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल’ वाली थार उस सड़क पर चल रही है, जहां रेलगाड़ियां चलती हैं. यानी लोहे की पटरियों पर.
पूरा मामला क्या है? विस्तार से बताते हैं.16 दिसंबर की रात है. साढ़े 11 बजे का वक्त है. जगह है नागालैंड का दीमापुर रेलवे स्टेशन. यहां रेल की पटरियों पर ट्रेन नहीं एक गाड़ी दौड़ रही है. वही अपनी ‘बदनाम’ गाड़ी- थार. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 65 साल के थेपफुनेतुओ ये थार चला रहे थे. पुलिस ने बताया कि गैरकानूनी तरीके से गाड़ी ऐसे रेल पटरी पर लाने पर गाड़ी और गाड़ी चालक दोनों को हिरासत में लिया गया है. आरोपी के खिलाफ दीमापुर में रेलवे अधिनियम की धारा 153 और 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने ये भी बताया कि इस स्टंट से कानून को छोड़कर किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है. रेलवे की भी संपत्ति पूरी तरह से सुरक्षित है .
लोगों ने क्या कहा?बात थार के स्टंट की हो तो सोशल मीडिया यूजर्स के मुंह में भी ‘जबर्दस्त’ जबान आ जाती है. लोग ऐसे ऐसे कमेंट करते हैं कि हरिशंकर परसाई याद आ जाएं. इस वीडियो पर भी कुछ ऐसे ही कमेंट्स आए. अग्निवाक नाम के एक यूजर ने लिखा, “चलो ये तो तय हो गया कि थार सिर्फ सड़क पर ही नहीं रेल की पटरियों पर भी चल सकती है.”

रितेश तिवारी नाम के यूजर ने लिखा, “महिंद्रा थार जिस तरह से सारे 'राउडी' को एकजुट करता है वो कोई और नहीं कर सकता.”

कुछ लोगों ने ‘धुरंधर’ के मीम के साथ इसके मजे लिए. अन्नांशु नाम के यूजर ने तो थार को 'नेशनल डिजास्टर वीकल' ही घोषित कर दिया.
अमरीश नाम के यूजर ने लिखा, ‘महिंद्रा को थार बेचने से पहले साइको-टेस्ट शुरू करना चाहिए ताकि उनकी वैल्यू खराब न हो.’
एक और यूजर कहते हैं, ‘गाड़ी समस्या नहीं है. समस्या है हक जताना. थार खरीदने का मतलब यह नहीं है कि आप सिविक सेंस को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं.’
आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में बताइए.
वीडियो: थार चलाक ने पहले स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मारी, रिवर्स करके फिर मारा, वीडियो वायरल

.webp?width=60)

