The Lallantop
Advertisement

बिहार: एंबुलेंस में घंटों तड़पने के बाद 11 साल की रेप पीड़िता ने दम तोड़ा, रेप के बाद गला रेता गया था

Muzaffarpur Rape Case: गंभीर रूप से घायल पीड़िता को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर किया गया, जहां बेड की कमी की वजह से उसे कई घंटों तक एम्बुलेंस में इंतजार करना पड़ा. जिससे उसकी मौत हो गई. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
muzaffarpur rape and murder case victim dalit minor girl dies in Patna hospital bihar
परिवार ने आरोप लगाया है कि इलाज में देरी की वजह से पीड़िता की मौत हुई (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
2 जून 2025 (Published: 03:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है. यहां हैवानों ने 11 साल की दलित नाबालिग लड़की के साथ पहले रेप किया गया और फिर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पीड़िता को अस्पताल तो ले जाया गया, लेकिन यहां भी उसे घंटो एंबुलेंस में इंतजार करना पड़ा. जिससे उसकी मौत हो गई (Muzaffarpur Rape and Murder Case).

क्या है पूरा मामला?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र का है. 26 मई को गांव का ही एक आरोपी लड़की को चॉकलेट का लालच देकर खेत में ले गया. जहां उसके साथ बलात्कार किया गया. इसके बाद गंभीर हालत में छात्रा को इलाज के लिए लेकर श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) ले जाया गया. उसकी छाती, हाथ, पेट, जांघ समेत 20 से ज्यादा जगहों पर चाकू के जख्म के निशान मिले हैं. साथ ही हाथ में कई जगह दांत से काटे जाने के भी निशान मिले हैं. हालत में सुधार न होने पर पीड़िता को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर किया गया, जहां बेड की कमी की वजह से उसे कई घंटों तक एम्बुलेंस में इंतजार करना पड़ा. रविवार, 1 जून को उसकी मौत हो गई. मृतक बच्ची के चाचा वीरेंद्र पासवाल ने आरोप लगाया है कि इलाज में देरी की वजह से पीड़िता की मौत हुई. अगर सही वक्त पर उसका इलाज किया जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी.

'पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया'

पुलिस के मुताबिक, लड़की के गले और सीने पर कट के निशान थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने उसका गला रेतकर उसे मारने की कोशिश की. उन्होंने कहा, 

उसका स्वरयंत्र क्षतिग्रस्त हो गया था, और वह बोल नहीं पा रही थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

परिजनों ने आरोप लगाया है कि मुजफ्फरपुर के तुर्की पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज करने से इनकार दिया. उन्होंने कहा कि अपराधी गांव का ही रहने वाला एक प्रभावशाली शख्स है. जब परेशान परिवार मुजफ्फरपुर के महिला पुलिस थाने पहुंचा, तब जाकर उनकी शिकायत दर्ज की गई और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. इसके बाद महिला थाना प्रभारी अदिति कुमारी ने लड़की के साथ बलात्कार की पुष्टि की और कहा कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

इस घटना ने सियासी गलियों में भी हलचल तेज कर दी है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि मुजफ्फरपुर में एक नाबालिग दलित लड़की मौत लापरवाही की वजह से हुई. ‘X’ पर उन्होंने लिखा,

मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी और फिर इलाज़ में हुई लापरवाही बेहद शर्मनाक है. अगर समय पर इलाज़ मिला होता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. लेकिन डबल इंजन सरकार ने सुरक्षा तो दूर, जीवन रक्षा में भी घोर लापरवाही बरती. पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक हम चुप नहीं बैठेंगे. दोषियों और लापरवाह अफसरों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए.

Muzaffarpur Rape Case
(फोटो-X)

नाबालिग की मौत के बाद पूरे पटना में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कें जाम कर दीं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के खिलाफ नारे लगाए. वहीं, कांग्रेस के नेता आदित्य पासवान ने PMCH के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट को बर्खास्त करने की मांग की और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से इस्तीफा भी मांगा.

Muzaffarpur Rape and Murder Case
कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए (फोटो- PTI)
PMCH ने दी सफाई

PMCH के सुपरिंटेंडेंट डॉ. अभिजीत सिंह ने बताया कि लड़की को पहली बार गर्दन और अंदरूनी चोटों के साथ 26 मई को मुजफ्फरपुर के SKMCH में लाया गया था. डॉ. सिंह ने कहा कि जैसे ही पीड़िता को PMCH में भर्ती कराया गया, चिकित्सा स्टाफ ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और डॉक्टर एम्बुलेंस में उसकी देखभाल करने लगे. उन्होंने कहा, 

उसे ICU में ले जाया गया और सभी विभागों के डॉक्टरों ने पूरी रात उसका इलाज किया. डॉक्टर ने एम्बुलेंस में उसकी जांच की और फिर उसे भर्ती कर लिया गया.

पीड़िता के परिवार द्वारा लगाए गए लापरवाही के आरोपों को खारिज करते हुए सिंह ने कहा, 

अगर किसी के साथ ऐसी घटना होती है, तो परिवार लापरवाही का आरोप लगाएगा. इस मामले के बारे में पता चलने के बाद हमने तुरंत सक्रियता से उसका इलाज शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: स्कूल प्रिंसिपल के ऑफिस में 12 साल की दलित बच्ची से गैंगरेप, 5 आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फपुर में ही एक और रेप

11 साल की दलित नाबालिग लड़की के साथ रेप और हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उसी जगह से रेप की एक दूसरी वारदात सामने आ गई. मुजफ्फरपुर के कुढनी प्रखंड के ही तुर्की थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है. घटना शनिवार, 31 मई की है. 14 साल की नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर एक होटल ले जाया गया. जहां घटना को अंजाम दिया गया. इतना ही नहीं, जब पीड़िता के परिजन तुर्की थाने में केस दर्ज कराने गए तो पुलिस ने उल्टा परिवार पर ही मारपीट का केस दर्ज कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई. 

वीडियो: गैंगरेप के बाद आदिवासी महिला की हत्या, अंदरुनी अंग तक बाहर आ गए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement