The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Mussoorie Kempty Fall Snake slithers into tourist-packed waterfall video panic and chaos

मसूरी में वॉटरफॉल में मस्ती कर रहे थे लोग, अचानक सांप आ गया, आगे जो हुआ आप खुद ही देख लीजिए!

भीषण गर्मी के माहौल में लोग मसूरी के केंपटी फाल में ठंडे पानी में नहाकर इंजॉय कर रहे थे. तभी ये सांप कहीं से फाल में आ गया.

Advertisement
Snake slithers into tourist-packed waterfall
घटना मसूरी के केंपटी फाल की है. (फ़ोटो- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
15 जून 2025 (Published: 03:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तराखंड के मसूरी में मौजूद केंपटी फाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. जिसमें सैकड़ों नहाते लोगों के बीच एक सांप के घूस जाने से हड़कंप मचा हुआ है. लोग जैसे-तैसे करके सांप से बचने की कोशिश करते दिख रहे हैं. इस पूरी भगदड़ का वीडियो कैमरे में कैद हो गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सांप क़रीब छह फीट लंबा था. वीडियो में पर्यटक सुंदर झरने का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. भीषण गर्मी के माहौल में लोग केंपटी फाल में ठंडे पानी में नहाकर इंजॉय कर रहे थे. तभी ये सांप कहीं से वॉटरफाल में आ गया. जिससे लोग जान बचाने के लिए उससे दूर भागने लगे और वहां अफरा-तफरी मच गई.

सांप के दिखाई देने पर लोग चीखते-चिल्लाते और पानी से बाहर निकलने के लिए हाथ-पांव मारते देखे जा सकते हैं. हालांकि, बाद में सांप तेज़ी से भागते हुए पानी में ही ग़ायब हो गया. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अभी तक घटना में किसी के हताहत या घायल होने की ख़बर नहीं आई है.

वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @littledehradunstories से शेयर किया गया है. जिसे क़रीब तीन लाख 70 हज़ार लोग देख चुके हैं. कई लोगों ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी. कुछ लोगों के कॉमेंट मज़ेदार थे, तो कुछ के गंभीर. सिमरन सिंह नाम की एक यूज़र ने लिखा,

अब बता नहीं सकते… सांप ज़्यादा डरा हुआ था, या लोग.

बावली लड़की नाम के हैंडल से लिखा गया- ‘टूरिस्ट को वॉर्निंग देने आया होगा.’ 

वहीं, मंजरी नाम की एक यूज़र ने लिखा- ‘सांप भी गर्मी से तंग आ गया है.’

snake kempty fall
सोशल मीडिया रिएक्शन.

ये भी पढ़ें- हिमंता बिस्वा सरमा ने सांप की फ़ोटो पोस्ट की, लोगों को एल्विश यादव याद आ गए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, स्थानीय प्रशासन ने बताया कि सांप पानी के बहाव के साथ आ गया था. उसे सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है. प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वो प्राकृतिक स्थलों पर सावधानी बरतें. साथ ही, किसी भी आपात स्थिति में तुरंत अधिकारियों को जानकारी दें.

वीडियो: सांप रेस्क्यू करने वाले को ही सांप ने काट लिया, ICU में भर्ती

Advertisement