मुर्शिदाबाद हिंसा में तैनात किए गए थे BSF के जवान, कल रात एक जवान ने दूसरे को 5 गोलियां मारीं, मौत
Murshidabad BSF News: ड्यूटी के दौरान आरोपी BSF जवान एस.के. मिश्रा ने अपनी राइफल से करीब 13 राउंड फायरिंग की. जिसमें से करीब पांच गोलियां उनके साथी रतन लाल सिंह को लग गईं.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में तैनात एक BSF जवान ने अपने साथी जवान की गोली मारकर हत्या कर दी (BSF Jawan Shot Dead). बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. ये विवाद इतना बढ़ गया कि एक जवान ने दूसरे पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला?आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना शमशेरगंज के धुलियान नगर पालिका क्षेत्र में शनिवार, 14 जून की रात घटित हुई. BSF सूत्रों ने बताया कि दोनों जवान सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 119 बटालियन में तैनात थे. सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच कहासुनी हुई. जिसके बाद आरोपी एस.के. मिश्रा ने अपनी INSAS राइफल से करीब 13 राउंड फायरिंग की. जिसमें से करीब पांच गोलियां उनके साथी रतन लाल सिंह (38) को लग गईं. घायल जवान को पहले अनूपनगर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जंगीपुर सब-डिवीजन अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने रतन लाल को मृत घोषित कर दिया.
आरोपी एस.के. मिश्रा राजस्थान का रहने वाला है. सूत्रों ने बताया कि शुरुआत में एस.के. मिश्रा का पता नहीं चला. लेकिन बाद में शमशेरगंज थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से राइफल भी बरामद हुई है जिसे जब्त कर लिया गया है. BSF अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वे जांच में राज्य जांच एजेंसी का सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि शमशेरगंज थाने ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. गिरफ्तार आरोपी को 15 जून को जंगीपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'बेटी को परेशान करता था', BSF के रिटायर्ड जवान ने बीटेक के छात्र को घर बुलाकर मारीं 4 गोलियां, मौत
BSF जवान की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया. बताते चलें कि कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश पर मुर्शिदाबाद के सभी हिंसा प्रभावित इलाकों में BSF को तैनात किया गया था.
वीडियो: अमृतसर में BSF कैंप में जवान ने फायरिंग की, 5 की मौत

.webp?width=60)


