The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Munawar Faruqui on target rohit Godara Goldy Brar Virender Charan gang two members arrested

मुनव्वर फारुकी को मारने के लिए रेकी की... पकड़े गए रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग के शूटर

इन दोनों ने बताया है कि उन्हें Gangster Rohit Godara से निर्देश मिल रहे थे. रोहित गोदारा कनाडा स्थित गैंग्सटर Goldy Brar और Virender Charan से जुड़ा हुआ है, और अभी फरार चल रहा है.

Advertisement
two members of Godara Goldy Brar Virender Charan gang arrsted tasked to kill Munawar Faruqui
मुनव्वर फारुकी को 2024 में जान से मारने की धमकी मिली थी (PHOTO-X)
pic
मानस राज
3 अक्तूबर 2025 (Published: 12:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली पुलिस ने दो गैंग्सटर्स को 2 अक्टूबर की सुबह एक मुठभेड़ (Police Encounter) के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इन पर कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Comedian Munawwar Faruqi) को मारने की सुपारी लेने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक ये दोनों गैंग्सटर्स रोहित गोदारा (Rohit Godara), गोल्डी बराड़(Goldy Brar) और वीरेंदर चरण (Virender Charan) गैंग से ताल्लुक रखते हैं. इन दोनों को कथित तौर पर साल 2024 में कॉमेडियन को मारने का काम दिया गया था. पुलिस (Delhi Police Special Cell) ने खुफिया इनपुट के आधार पर दोनों को दिल्ली के कालिंदी कुंज-जैतपुर पुश्ता रोड पर गिरफ्तार किया.

इस मामले में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल कमिश्नर प्रमोद कुशवाहा ने बताया,

खुफिया जानकारी से पता चला कि रोहित-गोल्डी-चरणजीत गैंग के दो अपराधी दिल्ली-एनसीआर में घूम रहे हैं. मुखबिरों की मदद से, पुलिस टीम को 1 अक्टूबर को जैतपुर-कालिंदी कुंज इलाके में शूटरों के होने की जानकारी मिली. मोटरसाइकिल से जा रहे दोनों बदमाशों को कालिंदी कुंज-जैतपुर पुश्ता रोड पर रोका गया और रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं. बचाव में पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए. गिरफ्तारी के बाद, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आरोपियों की पहचान 29 साल के राहुल और 47 साल के साहिल के रूप में हुई है. इन दोनों को कथित तौर पर गैंगस्टर रोहित गोदारा से निर्देश मिल रहे थे. रोहित गोदारा कनाडा स्थित गैंग्सटर गोल्डी बराड़ और वीरेंदर चरण से जुड़ा हुआ है, और अभी फरार चल रहा है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह गैंग मशहूर हस्तियों के बीच अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी लंबे समय से उनके निशाने पर हैं. हाल के दिनों में इन दोनों ने मुनव्वर की हत्या के लिए बेंगलुरू और मुंबई के एक प्रमुख सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की रेकी की थी.

पुलिस ने आगे बताया कि विदेश में रहने वाले अपने हैंडलर्स के साथ बातचीत न हो पाने के कारण ये दोनों फारुकी पर हमला नहीं कर पाए. लेकिन इसके बाद उन्हें फिर से रोहित-गोल्डी-वीरेंदर के सिंडिकेट की ओर से हत्याओं को अंजाम देने के लिए दिल्ली भेज दिया गया. ये लोग उन सेलिब्रिटीज को निशाना बनाते हैं जो किसी न किसी मामले में विवादास्पद हैं या रहे हैं. हाल ही में अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना भी इसी सिंडिकेट का काम था.

वीडियो: कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने जेल से बाहर आने के बाद अपने पहले वीडियो में क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()