The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Mumbai thane mumbra station many passengers fell on track five dead

मुंबई में चलती लोकल ट्रेन से गिरे कई यात्री, कम से कम 4 की मौत

Mumbai की लोकल ट्रेन में एक बड़ा हादसा हो गया है. ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास CSMT की ओर जा रही फास्ट लोकल ट्रेन से अचानक कई यात्री ट्रैक पर गिर गए. जिसमें 4 यात्रियों की मौत हो गई. और कई लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
mumbai thane local train accident mumbra railway station
मुंबई के लोकल ट्रेन में हुए हादसे में पांच लोगों की मौत. (इंडिया टुडे, प्रतीकात्मक तस्वीर)
pic
आनंद कुमार
9 जून 2025 (Updated: 9 जून 2025, 02:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई (Mumbai) की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में एक बड़े हादसे की खबर है. ठाणे के दीवा और मुंब्रा रेलवे स्टेशन (Mumbra Railway Station) के बीच ये हादसा हुआ है. CSMT की ओर जा रही फास्ट लोकल ट्रेन और पुष्कर एक्सप्रेस अचानक कई यात्री ट्रैक पर गिर गए. जिसमें 4 यात्रियों की मौत हो गई. और कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

बताया जा रहा है कि ट्रेन में ज्यादा भीड़ होने की वजह से कई यात्री गेट से लटक कर सफर कर रहे थे. धक्का-मुक्की के चलते 10 से 12 यात्री पटरियों पर गिर गए. जिसके चलते ये हादसा हुआ. रेलवे प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव का काम शुरू कर दिया है. 

रेलवे पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना 9 जून की सुबह करीब 9 बजे हुई. हादसे के वक्त पुष्पक एक्सप्रेस और कसारा लोकल विपरीत दिशाओं में तेज गति से जा रही थी. इस वक्त ट्रेन के दरवाजे पर लटके यात्री अपना बैलेंस नहीं बना पाए. और रेलवे ट्रैक पर गिर गए. 

इस घटना में घायल हुए सभी लोगों को मुंब्रा और ठाणे के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. रेलवे और स्थानीय पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. हादसे की वजह जानने के लिए CCTV फुटेज और चश्मदीदों के बयान जुटाए जा रहे हैं. 

रेलवे अधिकारियों ने शुरुआती जानकारी के आधार पर बताया कि हादसा ट्रेन में ज्यादा भीड़ होने के कारण हुआ.  स्थानीय लोगों ने इस हादसे को लेकर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि हर दिन ट्रेन में जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है. रेलवे को भीड़ नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए. 

ये भी पढ़ें - शादी में डीजे को लेकर हुआ विवाद, दूल्हे की पिटाई से मौत, दुल्हन चुनरी से खून पोंछती रही

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे के बाद रेलवे ने फैसला किया है कि मुंबई उपनगरीय के लिए बनाई जा रही बाकी रेक में ऑटोमैटिक दरवाजे होंगे. साथ ही पटरियों पर दौड़ रही रेक में भी बदलाव किए जाएंगे. और दरवाजा बंद करने की सुविधा दी जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई की लोकल ट्रेन रोजाना करीब 80 लाख यात्रियों को ढोती हैं. लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेशन, ट्रेनों की कम संख्या और सुविधाओं में कमी के चलते बार-बार ऐसे हादसे होते रहते हैं. 

वीडियो: सोशल लिस्ट : मुंबई लोकल से उतरना भी मशक्कत का काम, लोगों ने अश्विनी वैष्णव से क्या मांग की?

Advertisement