The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Mumbai Taxi Driver Charges US Woman Rs 18,000 For 400-Metre Ride, Arrested

एयरपोर्ट से होटल 400 मीटर दूर था, कैब ड्राइवर ने महिला से 18 हजार रुपये वसूले!

Mumbai Taxi Driver US Woman Ride: मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर का नाम देशराज यादव है. उस पर आरोप है कि आधा किलोमीटर से भी कम दूरी के लिए उसने एक अमेरिकी महिला से 18 हजार रुपये चार्ज किए. महिला 12 जनवरी को काम के सिलसिले में मुंबई आई थी.

Advertisement
Mumbai Taxi Driver US Woman Ride
महिला ने सोशल मीडिया पर टैक्सी ड्राइवर की डिटेल शेयर की थी.
pic
रितिका
30 जनवरी 2026 (अपडेटेड: 30 जनवरी 2026, 09:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई में एक टैक्सी ड्राइवर ने महज 400 मीटर की राइड के लिए विदेशी टूरिस्ट से 18 हजार रुपये वसूले. किराये के नाम पर की गई इस लूट के बाद आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन इस घटना से फिर साबित हुआ है कि भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों से कुछ लोग कैसा व्यवहार करते हैं. कहीं किसी विदेशी महिला से सरेआम छेड़छाड़ होती है तो कहीं स्थानीय भाषा नहीं जानने की वजह से उन्हें जानबूझकर उलझाया जाता है और मनचाहे पैसे वसूले जाते हैं.

मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर का नाम देशराज यादव है. उस पर आरोप है कि आधा किलोमीटर से भी कम दूरी के लिए उसने एक अमेरिकी महिला से 18 हजार रुपये चार्ज किए. महिला 12 जनवरी को काम के सिलसिले में मुंबई आई थी. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उसे फाइव स्टार होटल Hilton जाना था, जो एयरपोर्ट के बिल्कुल नजदीक था. 

महिला को इस दूरी का अंदाजा नहीं था. उसने टैक्सी बुक की. मगर टैक्सी ड्राइवर देशराज ने महिला को सीधा मंजिल पर ले जाने के बजाय गाड़ी यहां-वहां घुमाना शुरू कर दिया. फिर महिला को वापस उसी लोकेशन के आसपास छोड़ दिया, जहां से उसे पिक किया था, क्योंकि होटल वहीं था. ये सारा मामला महिला के एक्स पर पोस्ट करने के बाद सामने आया. 

Argentina Ariano नाम की इस महिला ने एक्स पर लिखा,

“हम मुंबई में उतरे, हिल्टन होटल के लिए टैक्सी ली. शुरुआत में टैक्सी ड्राइवर और दूसरा शख्स हमें किसी अनजानी जगह ले गया. फिर होटल के पास छोड़ दिया और हमसे 200 डॉलर (18 हजार रुपये) चार्ज किए. ये होटल एयरपोर्ट से 400 मीटर दूर था. टैक्सी नंबर MH 01 BD 5405.”

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल पोस्ट के आधार पर सहार पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस पीड़िता से तुरंत कॉन्टैक्ट नहीं कर पाई थी. इसलिए उसने 27 जनवरी को खुद ही एक FIR दर्ज की. आरोपी ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने देशराज को पकड़ लिया है. एक अन्य आरोपी अभी फरार है. उसकी तलाश जारी है.

पुलिस ने बताया कि यादव इस समय कस्टडी में है और उसकी कैब को जब्त कर लिया गया है. आरोपी का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने के लिए उसकी डिटेल्स RTO को भेजी जाएगी.

वीडियो: इंदौर: वायरल डांस करने पुलिसकर्मी रंजीत सिंह का डिमोशन, महि‍ला से अश्लील चैट का लगा था आरोप

Advertisement

Advertisement

()