मामूली कहासुनी पर घोंप दिया चाकू, मुंबई की चलती लोकल ट्रेन में प्रोफेसर की हत्या
Mumbai Teacher Murder: मुंबई की लोकल ट्रेन में एक प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि प्रोफेसर मलाड स्टेशन पर उतरना चाहते थे, तभी उनका एक साथी पैसेंजर से झगड़ा हो गया. इसके बाद आरोपी ने उनके पेट में धारदार हथियार से हमला कर दिया.

मुंबई की चलती लोकल ट्रेन में एक प्रोफेसर की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान आलोक कुमार सिंह (33) के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि प्रोफेसर की एक पैसेंजर से मामूली कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उसने उन पर हमला कर दिया. ट्रेन रुकने से ठीक पहले आरोपी मौके से भाग निकला लेकिन रविवार, 25 जनवरी को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, आलोक कुमार सिंह एक प्राइवेट कॉलेज में प्रोफेसर थे. शनिवार, 24 जनवरी की शाम उन्होंने विले पार्ले स्टेशन से बोरीवली जाने वाली लोकल ट्रेन पकड़ी. शाम 6 बजे से ठीक पहले ट्रेन मलाड रेलवे स्टेशन पहुंची. पुलिस ने बताया कि आलोक मलाड स्टेशन पर उतरना चाहते थे. तभी ट्रेन से उतरने को लेकर उनका एक साथी पैसेंजर से झगड़ा हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया,
ये सब अचानक हुआ. आरोपी ने धारदार हथियार से उनके पेट में वार किया. ट्रेन से उतरा और फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि भागते समय वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस बीच, प्रोफेसर सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रेलवे पुलिस (GRP) के मुताबिक, हत्या के आरोप में ओमकार शिंदे (27) को एक दिन बाद गिरफ्तार किया गया है. उसका पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.
ये भी पढ़ें: 15 साल में 47 हजार लोग मुंबई लोकल से कटकर मर गए, 15 हजार की तो पहचान भी नहीं हो पाई
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले आलोक कुमार सिंह की शादी लगभग दो साल पहले हुई थी. वो अपनी पत्नी के साथ मलाड ईस्ट में रहते थे. कॉलेज के एक टीचर ने बताया कि आलोक 2024 से जूनियर कॉलेज सेक्शन में मैथ पढ़ाते थे. टीचर ने कहा,
वो दयालु और शांत स्वभाव के इंसान थे और कभी भी बहस या झगड़े में शामिल नहीं होते थे. बल्कि, झगड़े सुलझाने में मदद करते थे. ये हमारे लिए बेहद चौंकाने वाली घटना है.
आलोक के एक रिश्तेदार ने बताया कि उनके पिता दिल्ली में बीजेपी नेता राजनाथ सिंह के यहां काम करते थे. उनके चाचा भी टीचर थे. उन्होंने बताया,
हमने उन्हें कभी किसी बात पर गुस्सा होते नहीं देखा था. हम इस घटना से दुखी हैं और चाहते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ ले.
जानकारी मिलने पर स्थानीय बीजेपी नेता देर रात अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने बताया कि ट्रेन के डिब्बे में मौजूद गवाहों ने आरोपी को देखा और उनकी बहस सुनी. पुलिस उनके बयान दर्ज कर रही है. GRP ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है.
वीडियो: विवाद के चलते शख्स ने की गर्लफ्रंड की हत्या, फिर जलाया शव, झांसी मर्डर केस की पूरी कहानी

.webp?width=60)

