The Lallantop
Advertisement

मुंबई में फ्लैट, बिहार में बंगला... पुलिस ने पकड़ा 'अमीर चोर', चोरी का तरीका ऐसा, कोई शक न करता

Mumbai Police के मुताबिक़, अब तक मुंबई के अलग-अलग पुलिस थानों में उसके ख़िलाफ़ चोरी के कम से कम आठ मामले दर्ज हैं. उसका चोरी करने का तरीका ऐसा था कि सीसीटीवी में दिखने के बाद भी उसे कोई पहचान नहीं पाता. पुलिस ने और क्या बताया?

Advertisement
Mumbai Police
(फ़ोटो- इंडिया टुडे)
pic
हरीश
4 जून 2025 (Published: 12:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोई चोरी करके कितना कमा सकता है? आप अनुमान लगाते रहिए. तब तक हम आपको एक चोर के पास से बरामद किए गए सामानों की लिस्ट बता देते हैं. सोना पिघलाने वाली भट्टी, 35 लाख रुपये कीमत का सोना, चांदी के जेवर, महिलाओं के कपड़े और भारी मात्रा में नकदी. इन सब की कुल क़ीमत 57 लाख रुपये. पुलिस ने ये भी दावा किया है कि चोर मुंबई में एक फ़्लैट और बिहार में एक बंगला और खेती की ज़मीन का भी मालिक है.

3 जून को इस ‘अमीर चोर’ को मुंबई से गिरफ़्तार किया गया है. उसकी पहचान रंजीत कुमार उर्फ ​​मुन्ना के रूप में हुई है. आरोप है कि ये सब उसने कई सालों में की गई चोरी से इकट्ठा किया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक़, रंजीत कई सालों से मुंबई के पॉश इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था.

रपटें बताती हैं कि चोरी के वक़्त रंजीत महिला के कपड़े पहनता था. इससे वो अपनी असली पहचान छिपाकर, पुलिस और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से बच निकलने में कामयाब रहता. इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक़, चोर रंजीत साड़ी, सलवार-कमीज और बुर्का जैसे महिलाओं के कपड़े पहनता था और अपना चेहरा ढक लेता था.

रंजीत ने महिलाओं की चाल और हाव-भाव भी सीख लिए थे. रंजीत कपड़े बदलने और महिला की तरह कपड़े पहनने के लिए रेलवे पटरियों के पास एक सुनसान जगह पर जाता था.

कैसे पकड़ा गया चोर

मलाड डिवीजन के एडिशनल पुलिस कमिश्नर (ACP) हेमंत सावंत ने बताया कि मुंबई की हाई-एंड सोसाइटियों में चोरी की कई रिपोर्ट दर्ज कराई गई थीं. 17 मार्च को मलाड की एक हाउसिंग सोसाइटी में ऐसा ही मामला सामने आया. इसके बाद से ही पुलिस रंजीत कुमार को तलाश कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने 150 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरों के फ़ुटेज देखे. रंजीत को रंगे हाथों पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया था.

ये भी पढ़ें- चिप्स का पैकेट चुराने के आरोप के बाद 12 साल के लड़के ने जान दे दी

ACP हेमंत सावंत के मुताबिक़, पूछताछ के दौरान रंजीत ने बताया कि उसने चोरी का सामान कहां रखा है. उसके घर की तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस को सोना पिघलाने वाली भट्टी, 35 लाख रुपये कीमत का सोना, चांदी के जेवर, महिलाओं के कपड़े और भारी मात्रा में नकदी बरामद की.

ये भी पता चला कि उसके पास कई संपत्तियां हैं, जिनमें मुंबई में एक फ्लैट, बिहार में एक बंगला, बिहार में ज़मीन खरीदने के लिए रखे गए 10 लाख रुपये, मुंबई में एक और घर खरीदने के लिए रखे गए 6 लाख रुपये. उसके बैंक अकाउंट में भी 13 लाख रुपये हैं. पुलिस के मुताबिक़, ये सभी संपत्तियां जब्त कर ली गई हैं.

अब तक मुंबई के अलग-अलग पुलिस थानों में उसके ख़िलाफ़ चोरी के कम से कम आठ मामले दर्ज हैं. पुलिस ने शक जताया कि जांच आगे बढ़ने पर और भी कई तार जुड़ेंगे.

वीडियो: तारीख: एक भोपाली ने चोरी की, पाकिस्तान के हाथ न्यूक्लियर बम लग गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement