The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Mumbai local train professor stabbed tweezer by accused said lecturer insulted me in front of women

ट्रेन में शख्स ने की थी प्रोफेसर की हत्या, पुलिस से बोला- 'महिलाओं के सामने मेरी बेइज्जती की थी'

Professor Killed in Mumbai Local Train: आरोपी को एहसास हुआ कि उसके सामने लटके बैग में नकली गहने बनाने में इस्तेमाल होने वाली एक नुकीली चीज है. जैसे ही ट्रेन धीमी हुई, उसने प्रोफेसर पर एक बार हमला किया और भाग गया.

Advertisement
Mumbai, Train, Professor, stabbed, Mumbai Local Train, Professor Killed
प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाते थे. (ITG/PTI)
pic
मौ. जिशान
28 जनवरी 2026 (पब्लिश्ड: 12:06 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई में चलती लोकल ट्रेन में एक प्रोफेसर की हत्या के आरोपी शख्स ने हमले के पीछे की वजह बताई है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ओमकार शिंदे ने बताया कि प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने उसे महिलाओं के सामने धक्का दिया था और बेइज्जत किया था. उसने यह भी दावा किया कि इसी वजह से उसने प्रोफेसर पर नुकीली चीज से हमला किया.

पुलिस ने शिंदे को स्वभाव का 'गुस्सैल' बताया है. शिंदे ने यह भी दावा किया कि गिरफ्तार होने के समय उसे पता ही नहीं था कि उस हमले में प्रोफेसर की मौत हो गई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बोरीवली जा रही ट्रेन के पायदान के पास दो महिलाएं खड़ी थीं. उनके पीछे प्रोफेसर और उनका एक साथी प्रोफेसर और था. आरोपी उनके पीछे खड़ा था.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने आगे बताया,

"आरोपी ने दावा किया कि जब उसने आगे बढ़ने की कोशिश की, तो प्रोफेसर ने उसे धक्का दिया और पूछा कि क्या उसे दिख नहीं रहा कि आगे महिलाएं खड़ी हैं. महिलाओं ने पीछे देखा और शिंदे ने कहा कि उसे बेइज्जती महसूस हुई."

शिंदे को तब एहसास हुआ कि उसके सामने लटके बैग में नकली गहने बनाने में इस्तेमाल होने वाली एक नुकीली चीज है. जैसे ही ट्रेन धीमी हुई, शिंदे ने प्रोफेसर पर उससे हमला किया और भाग गया. वो इस डर से भागा कि आलोक सिंह उसका पीछा कर सकते हैं और बदला ले सकते हैं. अधिकारी ने आगे कहा कि घटना को याद करते समय शिंदे साफ तौर पर गुस्से में दिख रहा था. शिंदे के पिता ने भी पुलिस को बताया है कि उनके बेटे को 'जल्दी गुस्सा आने की समस्या' है.

शिंद ने पुलिस को यह तो बताया है कि उसने एक नुकीली चीज से हमला किया था, लेकिन घटना की जांच कर रही बोरीवली रेलवे पुलिस (GRP) को वो चीज बरामद नहीं हुई. पुलिस ने बताया कि शिंदे ने घर जाते समय उसे फेंक दिया था, लेकिन उसने सही जगह नहीं बताई है.

घटना शनिवार, 24 जनवरी की शाम को हुई. एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने विले पार्ले स्टेशन से बोरीवली जाने वाली लोकल ट्रेन पकड़ी. शाम 6 बजे से ठीक पहले ट्रेन मलाड रेलवे स्टेशन पहुंची. पुलिस ने बताया कि आलोक मलाड स्टेशन पर उतरना चाहते थे, लेकिन उन पर हमला हो गया.

वीडियो: अजित पावर विमान हादसे के बाद VSR वेंचर का शटर बंद हो गया?

Advertisement

Advertisement

()