The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Mumbai company director forced a businesswoman to strip at gunpoint in his office

मुंबई में 'गन पॉइंट पर महिला व्यापारी के कपड़े उतरवाए', कंपनी के MD पर गंभीर आरोप

घटना के बाद महिला पुलिस के पास पहुंची. उसने शिकायत में हैरतअंगेज दावे किए हैं. पीड़िता के मुताबिक एक प्राइवेट फार्मास्यूटिकल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने गन पॉइंट पर उसके कपड़े उतरवाए और वीडियो बनाया.

Advertisement
Mumbai company director forced a businesswoman to strip at gunpoint in his office
पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. (Photo: ITG/File)
pic
सचिन कुमार पांडे
1 दिसंबर 2025 (Published: 05:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई में एक महिला व्यापारी को कथित तौर पर बंदूक दिखाकर निर्वस्त्र होने पर मजबूर किया गया. दो साल पहले हुई इस घटना ने अब मुंबई पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है. पीड़िता ने हाल ही में इसकी शिकायत दर्ज कराई. उसका दावा है कि आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया था. उन्होंने महिला को धमकी दी कि अगर उसने किसी से इसकी शिकायत की तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा.

घटना के बाद महिला पुलिस के पास पहुंची. उसने शिकायत में हैरतअंगेज दावे किए हैं. पीड़िता के मुताबिक एक प्राइवेट फार्मास्यूटिकल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने गन पॉइंट पर उसके कपड़े उतरवाए और वीडियो बनाया. इंडिया टुडे से जुड़े दीपेश त्रिपाठी की रिपोर्ट के अनुसार महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और फाउंडर जॉय जॉन पास्कल पोस्ट ने उसे अपने ऑफिस में मिलने के लिए बुलाया था. महिला के अनुसार जब वह कंपनी के ऑफिस में पहुंची तो आरोपी डायरेक्टर समेत वहां मौजूद लोग उससे बदतमीजी करने लगे. इसके बाद कथित तौर पर उसके ऊपर बंदूक तान दी गई और उसे कपड़े उतारने के लिए कहा गया.

महिला को गालियां भी दीं

महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसे गंदी गालियां भी दीं और उसके साथ अभद्रता की. फिर आपत्तिजनक हालत में उसका वीडियो बनाया और तस्वीरें खींची. आरोपियों ने कथित तौर पर उसे धमकाया भी कि वह इस घटना के बारे में किसी को न बताए. हालांकि महिला पुलिस के पास पहुंची और जॉय जॉन पास्कल पोस्ट समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. FIR में अन्य आरोपियों के नाम दिनेश जैन, एलबी यादव, मनीष सिन्हा और जयेश कांग्रेसर के तौर पर दर्ज हैं. एक अज्ञात व्यक्ति को भी आरोपी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें- पत्नी की हत्या कर पति ने लगाया लाश के साथ स्टेटस, लिखा- धोखे की कीमत मौत है, पुलिस पहुंची तो इंतजार करता मिला

दो साल पहले हुई थी घटना

एनएम जोशी पुलिस स्टेशन में धारा 354 ए 354b, 326, 509, 506 और IT एक्ट 66a के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है. मामले में दर्ज FIR के मुताबिक घटना दो साल से भी अधिक पुरानी है. तारीख 18 जनवरी, 2023 बताई गई है. लेकिन महिला ने हाल ही में 22 नवंबर को इसकी शिकायत दर्ज कराई.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: मुंबई में 17 बच्चों को किडनैप करने वाला रोहित आर्या कौन था?

Advertisement

Advertisement

()