The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Mumbai Civic Polls BJP Chief Ameet Satam MVA Vote Jihad Zohran Mamdani

‘मुंबई में खान बर्दाश्त नहीं...’ जोहरान ममदानी के बहाने BMC चुनाव पर मुंबई बीजेपी प्रमुख ने दे डाली चेतावनी

Mumbai BJP प्रमुख Amit Satam की यह टिप्पणी ऐसे राजनीतिक रूप से संवेदनशील समय में आई हैं, जब BMC के चुनाव होने हैं. इन चुनावों में बीजेपी और शिवसेना (UBT), NCP (शरद पवार गुट) और कांग्रेस के महा विकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

Advertisement
Mumbai Civic Polls BJP Chief Ameet Satam MVA Vote Jihad Zohran Mamdani
मुंबई BJP प्रमुख अमित सातम (बाएं) और ज़ोहरान ममदानी (दाएं). (फाइल फोटो)
pic
रिदम कुमार
6 नवंबर 2025 (Published: 08:22 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई बीजेपी के प्रमुख अमित साटम ने मुंबई के आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर एक चेतावनी दी है. उन्होंने वोटरों से कहा कि वे “सावधान” रहें और मुस्लिम उम्मीदवारों को सत्ता में न लाएं. साटम का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब भारतीय मूल के 34 वर्षीय जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर चुनाव में जीत हासिल की है. ममदानी न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम, भारतीय-मूल और अफ्रीकी मूल के मेयर बने हैं. 

एक सोशल मीडिया पोस्ट में अमित साटम ने मराठी में लिखा, 

“जिस तरह कुछ अंतरराष्ट्रीय शहरों का रंग बदल रहा है, कुछ मेयरों के सरनेम देखने और महा विकास अघाड़ी के वोट जिहाद को देखने के बाद ऐसा लगता है कि मुंबई के संदर्भ में सावधान रहना जरूरी है…”

उन्होंने आगे चेतावनी दी, 

“अगर कोई मुंबई पर ‘खान’ थोपने की कोशिश करेगा तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा! जागो, मुंबईकरों...!”

Amit Satam
अमित साटम का X पोस्ट. 

यह भी पढ़ेंः मेयर चुनाव जीतने के बाद जोहरान ममदानी ने नेहरू को याद किया, पता है क्या कहा?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके इस बयान को लंदन और अन्य पश्चिमी देशों में चल रहे इमिग्रेशन विरोधी प्रदर्शनों से जोड़ा गया. उनके द्वारा “सरनेम” का जिक्र करते हुए यह संकेत दिया गया कि वह लंदन के मुस्लिम मेयर सदीक खान का उदाहरण दे रहे थे, जिनकी जड़ें पाकिस्तान से हैं.

वहीं, साटम के इस बयान की विपक्षी पार्टियों और नागरिक समाज समूहों ने तीखी आलोचना की है. उनका आरोप है कि बीजेपी नेता इन चुनावों को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने साटम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 

“अमित साटम की मानसिक स्थिति खराब हो गई लगती है. पद संभालने के बाद से वह मुंबई मेयर के पद के बारे में अजीब बयान दे रहे हैं. भगवान ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दे. मुझे विश्वास है कि एक मराठी हिंदू ही मेयर बनेगा और साटम के नेतृत्व में बीजेपी का सफाया निश्चित है.”

साटम का विवादों से पुराना नाता

यह पहली बार नहीं है जब साटम ने ऐसी टिप्पणियां की हैं. सितंबर में बीजेपी के विजय संकल्प मेला के दौरान उन्होंने कहा था कि लड़ाई मुंबई को सुरक्षित रखने की है. दूसरे देशों में घुसपैठ हो रही है और उनके रंग बदल रहे हैं. कुछ शहरों के मेयर के सरनेम देखिए. क्या हम मुंबई में भी वैसा ही पैटर्न चाहते हैं?

कब होंगे मुंबई मेयर के चुनाव

गौरतलब है कि ये टिप्पणियां ऐसे राजनीतिक रूप से संवेदनशील समय में आई हैं, जब बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के चुनाव होने हैं. BMC के चुनाव 2022 से टल रहे थे. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद ये चुनाव 31 जनवरी 2026 को होंगे. इन चुनावों में बीजेपी और शिवसेना (UBT), NCP (शरद पवार गुट) और कांग्रेस के महा विकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

कौन हैं जोहरान ममदानी

मामदानी भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर और भारतीय मूल के लेखक महमूद मामदानी के बेटे हैं. वह न्यूयॉर्क के क्वींस से विधानसभा के सदस्य हैं. उनका जन्म युगांडा के कंपाला में हुआ. सात साल की उम्र में वो न्यूयॉर्क चले गए थे. ममदानी की पढ़ाई-लिखाई न्यूयॉर्क में ही हुई. 

यह भी पढ़ेंः कौन हैं जोहरान ममदानी जिनके मेयर होते नेतन्याहू न्यूयॉर्क में कदम नहीं रख पाएंगे?

जोहरान ममदानी, न्यूयॉर्क स्टेट की विधानसभा के लिए चुने जाने वाले पहले दक्षिण एशियाई व्यक्ति और पहले युगांडावासी हैं. इस पद पर आसीन होने वाले वो तीसरे मुस्लिम हैं.

वीडियो: मुंबई में विपक्ष का 'वोट चोरी' के खिलाफ प्रदर्शन; उद्धव-राज-शरद पवार एक मंच पर, 96 लाख फर्जी वोटरों का आरोप

Advertisement

Advertisement

()