मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का बयान सामने आया, इरादे डराने वाले
अभी तक इस घटना में एक ही शख्स रोहित आर्या का हाथ होने की बात कही जा रही है. वो अब पुलिस हिरासत मेें है. उसने स्टूडियो की पहली मंजिल पर बच्चों को बंधक बनाया था. इसकी सूचना मिलते है मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. अब स्थिति नियंत्रण में है.

मुंबई में एक साथ बंधक बनाए गए 17 बच्चों को छुड़ाने में पुलिस कामयाब हो गई है. किडनैपर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुवार, 30 अक्टूबर को मुंबई स्थित आरए स्टूडियो में कई बच्चों को किडनैप कर लिया गया था. आजतक संवाददाता दीपेश त्रिपाठी की रिपोर्ट के मुताबिक आरए स्टूडियो में एक्टिंग क्लासेज चलती हैं. बंधक बनाए जाने के बाद बच्चों को स्टूडियों के शीशों से देखा जा सकता था.
अभी तक इस घटना में एक ही शख्स रोहित आर्या का हाथ होने की बात कही जा रही है. वो अब पुलिस हिरासत मेें है. उसने स्टूडियो की पहली मंजिल पर बच्चों को बंधक बनाया था. इसकी सूचना मिलते है मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. अब स्थिति नियंत्रण में है.
पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि रोहित आर्या कौन है और उसने ऐसा क्यों किया. हालांकि इस बीच रोहित का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में किडनैपर ने कहा,
“मैं रोहित आर्या हूं. आत्महत्या करने के बजाय, मैंने एक योजना बनाई है और यहां कुछ बच्चों को बंधक बनाया है. मेरी कुछ साधारण और नैतिक मांगें हैं. आपकी ओर से जरा सी भी गलत हरकत मुझे उकसाएगी.”
आरोपी ने जगह को आग लगाने की धमकी दी, साथ ही कहा कि वो पैसे नहीं चाहता और आतंकवादी नहीं है. उसने कहा,
"मैं साधारण बातचीत चाहता हूं, और इसलिए मैंने इन बच्चों को बंधक बनाया है. मैंने उन्हें एक योजना के तहत बंधक बनाया है. अगर मैं जीवित रहा, तो मैं ये करूंगा. अगर मैं मर गया, तो कोई और करेगा. लेकिन ये निश्चित रूप से होगा क्योंकि आपकी जरा सी भी गलत हरकत मुझे इस पूरे स्थान को आग लगाने और इसमें मरने के लिए उकसाएगी."
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बच्चे पवई स्थित RA स्टूडियो में फिल्म ऑडिशन के लिए आए थे. पुलिस ने मौके से एक एयर गन और कुछ केमिकल बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.
वीडियो: कई घंटों तक हवा में रुकी रही मुंबई मोनोरेल, यात्रियों ने क्या बताया?


