The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Mumbai chembur priest dressed goddess kali idol like mother mary devotee provoked

काली माता की मूर्ति को पहना दी मदर मैरी की ड्रेस, बवाल हुआ तो पुजारी अरेस्ट

Mumbai के Chembur इलाके में काली मंदिर में गर्भगृह की मूर्ति को Mother Mary के वस्त्रों में सजाया गया. श्रद्धालु दंग रह गए और गुस्से में फूट पड़े. पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया, पुजारी को गिरफ्तार कर दो दिन की हिरासत में भेजा. मंदिर की मूर्ति को मूल स्वरूप में बहाल किया गया.

Advertisement
Mumbai chembur priest dressed goddess kali idol
मुंबई में पुजारी ने काली मूर्ति को मदर मैरी का स्वरूप दे दिया. (इंडिया टुडे)
pic
मोहम्मद एजाज खान
font-size
Small
Medium
Large
25 नवंबर 2025 (Published: 11:29 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई के चेंबूर इलाके में स्थित काली मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालु गुरुवार को ऐसा नज़ारा देखकर दंग रह गए, जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी. गर्भगृह में स्थापित देवी काली की मूर्ति को मदर मैरी जैसे वस्त्रों में सजाया गया था. हाँ, वही मदर मैरी, जो बाइबिल और कुरान दोनों में पवित्रता की मिसाल मानी जाती हैं.

श्रद्धालुओं को यह दृश्य बिल्कुल पसंद नहीं आया. कुछ लोग तो सीधे तौर पर गुस्से में फूट पड़े और हंगामा करने लगे. मामला बढ़ता देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. चेंबूर के आरसीएफ थाने ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मंदिर के पुजारी को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में पेशी के बाद उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस हिरासत में आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह कार्य उसने अकेले किया या इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह या साजिश है.

स्थानीय पुलिस ने मंदिर की मूर्ति को तुरंत उसके मूल स्वरूप में बहाल कर दिया ताकि अफवाह और तनाव फैलने से रोका जा सके. इस घटना के बाद आरसीएफ थाने ने भारतीय दंड संहिता 2020 की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया है, जो धार्मिक भावनाओं को आहत करने और धार्मिक स्थल को नुकसान पहुँचाने से संबंधित है.

मंदिर के आसपास रहने वाले कुछ लोग मानते हैं कि पुजारी को इस काम के लिए किसी ने प्रभावित किया, जबकि कुछ का दावा है कि उसे पैसे दिए गए. पुलिस ने अभी तक इन दावों की पुष्टि नहीं की है.

इस घटना ने हिंदू संगठनों को भी खलबली में डाल दिया. संगठनों ने मांग की है कि इस साजिश के मास्टरमाइंड का पता लगाया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. साथ ही, उन्होंने राज्य सरकार और पुलिस से सुरक्षा सुनिश्चित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्काल कदम उठाने की भी गुहार लगाई है.

इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी इस मामले ने तहलका मचा दिया है. लोग लगातार सवाल कर रहे हैं: “काली माता के मंदिर में ऐसा क्यों हुआ?” और “क्या यह सिर्फ एक अकेली हरकत थी या बड़े नेटवर्क की साजिश?”

संक्षेप में कहें तो, मुंबई के चेंबूर का यह काली मंदिर अब सिर्फ पूजा का स्थल नहीं, बल्कि विवाद और सवालों का केंद्र बन गया है. मदर मैरी की पोशाक में काली माता की मूर्ति ने न केवल श्रद्धालुओं की भावनाओं को हिला दिया, बल्कि पूरे इलाके में चर्चा का तूफ़ान भी खड़ा कर दिया है.

मदर मैरी कौन हैं?

मदर मैरी (मरियम) यीशु मसीह की मां थीं. उनकी कहानी बाइबिल के New Testament में आती है, जिसके मुताबिक वो फिलिस्तीन के गलील शहर के नासरत इलाके में रहनेवाली एक यहूदी औरत थीं. मरियम ईसाई और इस्लामी धार्मिक परंपरा में एक पवित्र और सम्मानित शख्सियत हैं. बाइबिल के अलावा कुरान में भी उनके बारे में जानकारी मिलती है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: यूट्यूबर अरमान मलिक की बीवी पायल मलिक पर लगे काली मां के अपमान के आरोप

Advertisement

Advertisement

()