The Lallantop
Advertisement

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां भगोड़ा घोषित, पुलिस ने रखा 50 हजार का इनाम

March 2024 में हार्ट अटैक के चलते बांदा जेल में बंद Mukhtar Ansari की मौत हो गई थी. उनकी मौत के समय भी Afshan Ansari सामने नहीं आई थीं. 31 जनवरी 2023 को उन पर गैंगस्टर एक्ट लगा था, तभी से वो फरार चल रही हैं.

Advertisement
mukhtar ansari afshan ansari ghazipur afzal ansari
मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी साल 2023 से फरार हैं. (फाइल फोटो, इंडिया टुडे)
pic
विनय कुमार सिंह
font-size
Small
Medium
Large
16 अप्रैल 2025 (Published: 09:19 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी पुलिस ने गाजीपुर (Ghazipur) जिले के 29 गंभीर अपराधियों की लिस्ट जारी की है. इसमें मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की पत्नी अफशां अंसारी (Afshan Ansari) का नाम टॉप पर है. अफशांं अंसारी पर 31 जनवरी 2023 को गैंगस्टर एक्ट लगा था, तभी से वो फरार चल रही हैं. गाजीपुर और मऊ जिले की पुलिस ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर रखा है. दोनों जिलों की पुलिस ने उन पर 50 -50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है. 

गाजीपुर सिटी के एसपी ज्ञानेंद्र ने बताया, 

गाजीपुर जिले के 29 गंभीर अपराधियों की लिस्ट जारी की गई है. इनमें हत्या, लूट और गैंगस्टर एक्ट के आरोपी शामिल हैं. अफशां अंसारी इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. जनता को जानकारी देने के उद्देश्य से यह लिस्ट जारी की गई है ताकि अपराधियों की गिरफ्तारी में मदद मिल सके.

अफशां अंसारी पिछले साल मुख्तार अंसारी की मौत के समय भी सामने नहीं आई थीं. गैंगस्टर और मऊ सीट से पांच बार के विधायक रहे मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में बंद रहने के दौरान 28 मार्च, 2024 को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अफशां और मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी फिलहाल मऊ सीट से विधायक हैं.

ये भी पढ़ें - मुख्तार अंसारी की मौत कैसे हुई? जांच रिपोर्ट में जहर देेने पर कौन-सी बात सामने आई?

इंडिया टुडे से जुड़े विनय कुमार सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले अपराधियों के खिलाफ गाजीपुर पुलिस ने 15 दिनों का विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत जिले की पुलिस इनामी अपराधी की गतिविधियों पर नजर रख रही है. और उनका पता लगाने के लिए उनसे जुड़े ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने SWAT और सर्विलांस टीमों को इसके लिए लगाया है. ये दिन-रात अपराधियों की तलाश में जुटे हैं. इसके साथ ही मुखबिरों को भी एक्टिव किया गया है. और आम लोगों से भी इन अपराधियों की धर-पकड़ में सहयोग मांगा गया है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इन अपराधियों के बारे में सूचना देने वालों का नाम और पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा. और उन्हें इनाम की राशि भी दी जाएगी.

वीडियो: लल्लनटॉप इंटरव्यू: PM मोदी और CM योगी पर क्या बोले मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement