The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • mp vidisha nagar palika commission Audio viral of Vice President and contractor

'सड़क का बेस 4 की जगह 2 इंच का डाल देना, पर कमीशन 8%...', नगर पालिका उपाध्यक्ष और ठेकेदार का ऑडियो वायरल

Madhya Pradesh: यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब कई पार्षद पिछले कई दिनों से नगर पालिका अध्यक्ष पर खुली कमीशनखोरी का आरोप लगाकर धरने पर बैठे हैं.

Advertisement
vidisha nagar palika commission Audio viral
नगर पालिका उपाध्यक्ष संजय दिवाकीर्ति (दाएं) और ठेकेदार राजेश शर्मा उर्फ मिंटू (बाएं) (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
24 नवंबर 2025 (Published: 03:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश में विदिशा नगर पालिका के प्रभारी अध्यक्ष (उपाध्यक्ष) और ठेकेदार का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है (Vidisha Commission Audio viral). इस ऑडियो ने न सिर्फ जिले की सियासत में भूचाल खड़ा कर दिया है, बल्कि नगर पालिका में कथित कमीशनखोरी की चर्चाओं को भी हवा दे दी है.

आजतक से जुड़े विवेक सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल ऑडियो में कथित तौर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष संजय दिवाकीर्ति और ठेकेदार राजेश शर्मा उर्फ मिंटू आपस में बातचीत करते हुए सुने जा सकते हैं. ऑडियो में कथित तौर पर उपाध्यक्ष, ठेकेदार से यह कहते नजर आ रहे हैं, 

सड़क का बेस (आधार) 4 इंची की जगह 2 इंची का डाल देना, लेकिन मेरा 8% कमीशन कमीशन का बोल देना.

इस कथित बातचीत ने साफ कर दिया है कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता और जनता के हितों से ज्यादा महत्व 'प्रतिशत' यानी कमीशन को दिया जा रहा है. 

यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब काम न होने और विकास कार्य अटके रहने को लेकर कई पार्षद पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं. पार्षद पहले भी नगर पालिका अध्यक्ष पर खुली कमीशनखोरी को लेकर गंभीर आरोप लगा चुके हैं. यह वायरल ऑडियो उन आरोपों को और मजबूती देता दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें: नगर निगम में भ्रष्टाचार का लाइव खुलासा! बाबू ने महापौर के सामने खोल दी रिश्वत की रेट लिस्ट

भाजपा संगठन में खलबली

मामले ने विदिशा भाजपा संगठन के भीतर भी हलचल बढ़ा दी है. सवाल सीधे नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा तक पहुंच रहे हैं. बताते चलें कि प्रीति शर्मा ने अपनी तबीयत खराब होने का हवाला देकर उपाध्यक्ष को अध्यक्ष का प्रभार सौंपा था और इसी प्रभार के दौरान यह कथित कमीशन घोटाला सामने आया है.

स्थानीय विधायक मुकेश टंडन ने इस पूरे विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा,

विदिशा में आज जिस तरह की राजनीति चल रही है… उसमें आम नागरिक नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिक शामिल हैं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACP) प्रशांत चौबे ने बताया कि राजेश शर्मा की ओर से एक आवेदन दिया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि वायरल ऑडियो को गलत तरीके से प्रसारित किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: बिहार में वोटर लिस्ट बनाने के लिए बीएलओ ने मांगी रिश्वत, वायरल हो गए

Advertisement

Advertisement

()