The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • MP Indore: 24 Transgenders Collectively Tried To Do Suicide

‘हमसे न्याय नहीं मिला!’, इंदौर में 24 किन्नरों ने एक साथ की आत्महत्या की कोशिश, SIT जांच पर उठे सवाल

Indore Transgender Mass Suicide: इंदौर के नंदलालपुरा इलाके का मामला है. दोनों गुटों के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चला आ रहा है. इस विवाद को लेकर पहले एक बार SIT बनाई गई थी. किन्नरों का कहना है कि उन्होंने इस मामले में पहले भी SIT को कई सबूत सौंपे हैं. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

Advertisement
MP Indore: 24 Transgenders Collectively Tried To Do Suicide
घटना का वीडियो भी आया है सामने. (वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
16 अक्तूबर 2025 (Published: 02:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में 15 अक्टूबर की रात 24 किन्नरों (24 Transgender Suicide) ने एकसाथ अपनी जान देने की कोशिश की. तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन में उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया. यहां के डॉक्टरों ने बताया कि सभी की हालत स्थिर है. वे खतरे से बाहर हैं. कहा जा रहा है कि किन्नरों के दो गुटों में आपसी विवाद था. दो कथित ‘मीडियाकर्मियों’ द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस ने दूसरे गुट की किन्नर गुरु को हिरासत में ले लिया है. बाकी आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश जारी है.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला इंदौर के नंदलालपुरा इलाके का है. नंदलालपुरा इलाके की किन्नर पायल गुरु और एमआर-10 इलाके की किन्नर सपना हाजी के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं. इसके साथ ही खुद को ‘मीडियाकर्मी’ बताने वाले दो लोगों का जिक्र भी सामने आया है. इनके नाम अक्षय कुमायू और पंकज जैन है. दोनों पर एक किन्नर से रेप और अन्यों को धमकाने और उगाही करने का आरोप है.

पुलिस ने बुधवार देर रात सपना हाजी, अक्षय कुमायू, पंकज जैन और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की. इनके खिलाफ किन्नर सोना मंगला गोरी और नंदगिरी महामंडलेश्वर ने शिकायत दर्ज कराई थी. FIR दर्ज होने के बाद बुधवार रात पुलिस ने सपना हाजी को गिरफ्तार किया कर लिया. वहीं, अक्षय कुमायू और पंकज जैन FIR दर्ज होने के बाद से फरार है. पुलिस उनकी तलाश में है.

दावा है कि सपना हाजी गुट के लोग मंगला गोरी और नंदगिरी महामंडलेश्वर के शिष्यों को कथित तौर पर प्रताड़ित कर रहे थे. इसी के चलते बुधवार रात 24 किन्नरों अपने जान देने की कोशिश की. साथियों की तबीयत बिगड़ती देख बाकी किन्नर भी सड़कों पर उतर आए. वे सड़कों पर लेट गए और जाम लगा दिया. सपना हाजी के खिलाफ नारेबाजी की. 

आरोप है कि दोनों गुटों के आपसी विवाद को लेकर पहले एक बार SIT बनाई गई थी. किन्नरों का कहना है कि उन्होंने इस मामले में पहले भी SIT को कई सबूत सौंपे चुके हैं. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. ताजा घटनाक्रम को लेकर एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है. सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है. 

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

वीडियो: ‘किन्नर शादी करते हैं?’ भोपाल के किन्नरों ने दर्दनाक सच बता दिया, प्यार के सवाल पर बोली…

Advertisement

Advertisement

()