The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • MP Gwalior Hit And Run By Minor, 15 Injured

चेकिंग से बचने के चक्कर में नाबालिग ने 15 लोगों पर चढ़ाई कार, ट्रैफिक जवान को बोनट पर लटकाया

Gwalior Hit and Run: नाबालिग ने कुल 15 लोगों को टक्कर मारी. 8-10 वाहनों को नुकसान पहुंचाया. चार लोगों की हालत गंभीर है. कार जब्त कर ली गई है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

Advertisement
MP Gwalior Hut And Run By Minor, Three Severely Injured
घटना का वीडियो भी सामने आया है. (वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
11 सितंबर 2025 (Updated: 11 सितंबर 2025, 04:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कार चला रहे एक नाबालिग ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया. काली फिल्म लगी गाड़ी चला रहे किशोर ने 15 से ज्यादा लोगों को बेरहमी से टक्कर मारी. इस कड़ी में जिस किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश की, किशोर ने उस पर ही कार चढ़ा दी. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों में एक पुलिसकर्मी, महिला और एक स्कूटी सवार शख्स शामिल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया गया है.

दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी आर्मी में सूबेदार के पद से रिटायर जवान का 16 साल का नाबालिग बेटा है. बुधवार 11 सितंबर को वह ज़ेड ब्लैक शीशों वाली बलेनो कार में बजरिया से पड़ाव चौराहे होते हुए गोला का मंदिर की तरफ जा रहा था. कार में उसकी 3 साल की भांजी भी थी. शाम 6 बजे रोडवेज चौराहे पर उसे ट्रैफिक कॉन्स्टेबल अतुल शर्मा ने रोका तो उसने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई और भागने की कोशिश की. नाबालिग ने कार रोकने के बजाय पुलिसकर्मी को बोनट पर लटकाकर 60 किसी/घंटे की रफ्तार से करीब 10 मीटर तक घसीटा.

रास्ते में अचानक उसने स्कूटी चला रहे अनूप सक्सेना नाम के शख्स को टक्कर मारी. इसके बाद कुछ ही दूरी पर स्कूटी सवार सरोज कुमारी समेत कई और अन्य वाहनों को टक्कर मारी. इसके बाद एक अन्य पुलिसकर्मी ने समझदारी भरी फुर्ती दिखाते हुए कार को किसी तरह रोक लिया. इसके बाद नाबालिग को कार से उतारकर उसे पकड़ लिया.

जैसे ही पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को रोका तुरंत ही मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने नाबालिग पर जमकर हाथ साफ किया. इसी बीच पुलिस उसे किसी तरह लोगों से बचाकर थाने लेकर गई. डीएसी समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.

घायल पुलिसकर्मी के पैर, सिर और शरीर की अन्य जगहों पर गहरी चोट आई है. उनके पैर का मांस तक निकल आया है. अस्पताल में उनका इलाज जारी है. उधर, घायल महिला सरोज शर्मा टक्कर से गिर गईं और पहिया उनके ऊपर से निकल गया. उनका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. परिवारवालों ने बताया कि वो किसी से बात कर पाने की हालत में नहीं हैं. वह अपने पति के साथ चाचा के यहां श्राद्ध में शामिल होने गई थीं. 

पुलिस के मुताबिक, नाबालिग ने कुल 15 लोगों को टक्कर मारी. 8-10 वाहनों को नुकसान पहुंचाया है. चार लोगों की हालत गंभीर है. बाकी लोगों को हल्की चोटें आई हैं. कार जब्त कर ली गई है. आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उसे हिरासत में लिया गया है. आरोपी नाबालिग लड़के के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह बिना बताए कार लेकर घर से निकला था. 

वीडियो: ग्वालियर: बिजली का बिल आया 34 अरब, बहू का BP बढ़ गया, ससुर अस्पताल में भर्ती!

Advertisement