'आधा भोपाल मेरे नाम से डरता है', कांग्रेस नेता के बेटे के वीडियो में गाली गलौच, मारपीट, धमकी
MP Congress के नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष Narmada Prasad Prajapati के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. उन पर क्या आरोप लगे हैं?

मध्य प्रदेश के सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति के बेटे नीर प्रजापति के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. नीर के साथ FIR में उनके दो चचेरे भाइयों अमित उर्फ अम्मू प्रजापति और विनोद प्रजापति के नाम भी शामिल हैं. आरोप है कि तीनों ने कुछ लोगों के साथ मारपीट की और उन्हें गालियां दीं. घटना का कथित वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में नीर प्रजापति दो लोगों गालियां देते हुए देखे जा सकते हैं. इस दौरान वो कहते हैं ‘आधा भोपाल डरता है मेरे नाम से.’ NDTV की खबर के मुताबिक, मामला तब और भी गंभीर हो गया, जब वीडियो में कांग्रेस नेता नर्मदा प्रसाद प्रजापति खुद भी दिखाई दिए. वो मारपीट के दौरान बीच-बचाव की कोशिश करते दिख रहे हैं. चूंकि वीडियो में गालियां हैं, इसलिए हम उसे म्यूट करके दिखा रहे हैं.
कथित मारपीट 10 सितंबर को हुई थी. लेकिन मामले ने शुक्रवार, 26 सितंबर की रात से तूल पकड़ा, जब घटना का वीडियो वायरल हुआ. शनिवार, 27 सितंबर को पीड़ित अनिकेत बैरागी और नीरज बैरागी ने कोतवाली पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई.
अनिकेत बैरागी के मुताबिक, ये विवाद उनके साले नीरज और अमित प्रजापति (कांग्रेस नेता के भतीजे) के बीच 3 सितंबर को हुए झगड़े से उपजा था. अनिकेत ने बताया कि वो मामले पर बातचीत करने के लिए नीर प्रजापति के घर गए थे. ताकि तनाव कम हो.
ये भी पढ़ें- मंत्री पर गेस्ट हाउस कर्मचारी से मारपीट का आरोप, कहा- 'जूते से मारा, मां-बहन की गालियां दीं'
अनिकेत ने आरोप लगाया कि समाधान के बजाय, उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया, धमकी दी गई और मारपीट की गई. कोतवाली थाना प्रभारी गौरव चांटे ने घटनाक्रम की पुष्टि की. उन्होंने कहा,
ये वीडियो कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अभी तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. अनिकेत बैरागी की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNC) की धारा 296, 115(1), 351(2), और 3(5) के तहत नीर प्रजापति, अमित प्रजापति और विनोद प्रजापति पर मामला दर्ज किया है.
वीडियो: BJP सांसद की बहन के साथ ससुरालवालों ने की मारपीट, वीडियो वायरल