5 मुस्लिम छात्राओं पर धर्मांतरण कानून के तहत FIR, साथ पढ़ने वाली लड़की को बुर्का पहनाने का आरोप
आरोप है कि ये घटना तब हुई जब लड़की कोचिंग सेंटर से अपने घर लौट रही थी. आरोपी छात्राएं भी उसी कोचिंग सेंटर में पढ़ती हैं. ये मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर इस वाकये का एक कथित वीडियो वायरल होने लगा. हालांकि आरोपी लड़कियों ने इन आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है.
.webp?width=210)
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में अल्पसंख्यक समुदाय की 5 छात्राओं पर गैर-कानूनी धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम (UP’s Anti-Conversion Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इन पर आरोप है कि इन्होंने एक नाबालिग लड़की, जो कि हिंदू समुदाय से थी, उसे जबरन बुर्का (Burqa) पहनाया.
पुलिस ने क्या बताया?पुलिस के मुताबिक ये घटना तब हुई जब लड़की कोचिंग सेंटर से अपने घर लौट रही थी. आरोपी स्टूडेंट्स भी उसी कोचिंग सेंटर में पढ़ती हैं. ये मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर इस वाकये का एक कथित वीडियो वायरल होने लगा. इसके बाद नाबालिग लड़की के भाई ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. इस मामले पर जानकारी देते हुए मुरादाबाद पुलिस के एडिशनल सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस आकाश सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,
धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का आरोपपुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. ये पूरी घटना उस एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक पीड़ित और केस में नाम वाली लड़कियां पहले से एक-दूसरे को जानती थीं और एक ही कोचिंग सेंटर में पढ़ती थीं. शुरुआती जांच के अनुसार, यह घटना तब हुई जब सभी लड़कियां कोचिंग क्लास के बाद एक साथ घर लौट रही थीं.
नाबालिग लड़की के भाई की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने उत्तर प्रदेश गैर-कानूनी धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम की धाराओं के तहत आरोपी लड़कियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बहन पास के इलाके में ट्यूशन क्लास जाती है. उसने आरोप लगाया कि लड़कियों के ग्रुप ने उसकी नाबालिग बहन पर बुर्का पहनने का दबाव डाला था. इस घटना पर गंभीर चिंता जताते हुए, शिकायतकर्ता ने अधिकारियों से मामले की जांच करने का आग्रह किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी लड़कियों में से एक की पहचान हो गई है. जबकि शिकायत में बताई गई बाकी चार लड़कियों का पता लगाने की कोशिश जारी है.
आरोपी लड़कियों ने क्या बताया?दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में आरोपी एक लड़की ने कहा,
‘मेरी हिंदू सहेली मुझ पर ये आरोप क्यों लगा रही है, ये बात मेरी समझ से परे है. मैंने कभी उसे बुर्का पहनने को और इस्लाम धर्म कबूल करने को नहीं कहा. हम सभी एक ही क्लास में हैं और 11वीं क्लास से एक दूसरे को जानते हैं. हमारे बीच अच्छी दोस्ती थी. वो खुद ही हमारे जैसा पहनना पसंद करती थी. उसे बुर्का पसंद था. ’
आगे बताया, ‘उस दिन भी उसने जिद करके बुर्का पहना था. मैं अपना बुर्का दर्जी के पास दुरुस्त कराने के लिए ले गई थी. लेकिन उसने कहा, मैं एक बार पहनकर देखूंगी. बल्कि नकाब तो वो खुद ही खरीदकर लाई थी. उसने कई बार कहा था कि मुझे भी एक बुर्का दिला दो.’
वीडियो: कठुआ में टूरिस्ट बस पर हमला, लोगों ने लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप

.webp?width=60)

