The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • moradabad man climbs on building says promise no bribe or else will jump anti corruption uttar pradesh

'बोलो घूस नहीं लोगे... ', परेशान होकर युवक ऑफिस की छत पर चढ़ा, फिर सबसे बड़े अफसर को आना पड़ा

Moradabad viral video: युवक सरकारी ऑफिस के चक्कर लगा-लगाकर इतना परेशान हो गया कि चार मंजिला बिल्डिंग पर चढ़ गया और चिल्लाने लगा. बड़ी मुश्किल से नीचे उतरा. उसके आरोपों का अधिकारियों ने जवाब दिया है.

Advertisement
moradabad viral video
मुरादाबाद में एक शख्स ने सरकारी बिल्डिंग पर चढ़कर हंगामा किया. (फोटो-सोशल मीडिया)
pic
शुभम कुमार
5 दिसंबर 2025 (Updated: 5 दिसंबर 2025, 01:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के मुरादाबाद के एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. ये शख्स गुरुवार, 4 नवंबर को डिप्टी लेबर कमिश्नर (DLC) के ऑफिस की छत पर चढ़ गया और चिल्लाने लगा. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़, उसने कहा, “वादा करो घूस नहीं मांगोगे, नहीं तो यहां से कूदकर जान दे दूंगा". उसकी आवाज़ सुनकर ऑफिस के कर्मचारी बाहर आ गए और शख्स को छत पर देखकर डर गए. उन्होंने युवक को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना. आखिरकार डिप्टी लेबर कमिश्नर मौके पर पहुंचे. जब उन्होंने योजनाओं का लाभ दिलवाने का वादा किया, तब जाकर युवक ने अपनी ज़िद छोड़ी. लगभग 40 मिनट बाद युवक शांत हुआ और नीचे उतर आया.

क्यों इतना नाराज था युवक?

युवक का नाम लोकेश है और वो सिरौली गांव का रहने वाला है. उसने बताया,

मैंने मातृ एवं शिशु बालिका मदद योजना के तहत अपने दो बच्चों की पढ़ाई के लिए श्रम विभाग में आवेदन किया था. साथ ही मैंने श्रमिकों की पत्नी को गंभीर बीमारी में मिलने वाली आर्थिक सहायता के लिए आवेदन किया था.

लोकेश ने बताया कि उसकी पत्नी को हैपेटाइटिस-बी की बीमारी है जिसके लिए वो आर्थिक मदद मांगने गया था. लेकिन अधिकारी ने कथिततौर उसका आवेदन आगे बढ़ाने से पहले घूस की मांग की. लोकेश ने घूस देने से मना कर दिया. 

डिप्टी लेबर कमिश्नर ने क्या कहा?

रिपोर्ट के मुताबिक़, लेबर कमिश्नर दीप्तिमान भट्ट ने बताया कि उन्हें कुछ देर बाद मालूम चला कि एक शख्स चार मंजिला बिल्डिंग के ऊपर चढ़ कर हंगामा कर रहा है. उन्होंने बताया कि युवक ने श्रम विभाग की स्कीम के लिए आवेदन किया था.  लेकिन, पात्रता न होने के कारण आवेदन रद्द कर दिया गया. श्रम विभाग सिर्फ कंस्ट्रक्शन वर्कर स्कीम के तहत ही पैसा देता है जिसमें 40 तरह के काम आते हैं. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, युवक ने बताया कि वो खेती करता है, इसलिए उसका आवेदन रद्द किया गया. लेबर कमिश्नर ने कहा कि वो मामले की जांच करेंगे और सही उपभोगकर्ता तक लाभ पहुंचाएंगे. 

वीडियो: मुरादाबाद में पुलिसवाले जमीन के नीचे दबा रहे थे बीफ,खुल गई पोल

Advertisement

Advertisement

()