The Lallantop
Advertisement

मुरादाबाद: युवती के चेहरे और प्राइवेट पार्ट पर पेचकस से 30 वार, खेत में मिला लहूलुहान शव

आरोपी ने युवती पर 30 से अधिक बार पेचकस से वार किए. हत्या इतनी वीभत्स तरीके से की गई कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के चेहरे और प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशान मिले हैं.

Advertisement
moradabad boy kills girlfriend with screwdriver after heated debate
पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी रफीक (PHOTO-India Today)
pic
जगत गौतम
font-size
Small
Medium
Large
3 जून 2025 (Published: 12:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के मुरादाबाद के मैनाठेर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां किसी बात से नाराज एक शख्स ने बदला लेने के लिए अपनी 20 वर्षीय प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी. युवती का खून से लथपथ शव गांव के पास मक्के के खेत से बरामद हुआ. युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती पर 30 से ज्यादा बार पेचकस से वार किये जाने की पुष्टि की गई है. इसके अलावा युवती के चेहरे और प्राइवेट पार्ट्स पर भी चोट के निशान मिले हैं. हत्या के आरोपी युवक रफी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

मुरादाबाद के मैनाठोर इलाके में शफीना अपनी 20 वर्षीय बेटी के साथ रहती हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक शफीना की बेटी शनिवार, 31 मई को लापता हुई थी. मां और परिजन रात बच्ची की तलाश करते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. फिर रविवार, 1 जून को सुबह करीब 11 बजे मां शफीना अपनी बेटी खोजते हुए नरौदा रोड स्थित मंदिर के पास खेतों की ओर पहुंचीं. वहीं जब्बार नामक व्यक्ति के मक्के के खेत में उन्होंने अपनी बेटी का लहूलुहान शव देखा. यह दृश्य इतना भयावह था कि मां चीख-पुकार कर रोने लगी. खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया.

रिपोर्ट के मुताबिक युवती के शरीर पर 30 से अधिक बार पेचकस से वार किया गया था. इससे साफ जाहिर था कि उसकी हत्या बेहद क्रूरता से की गई. इस बर्बरता देखकर गांव के लोग भी सन्न रह गए. आरोपी युवक ने अपनी सनक में उस पर इतनी बर्बरता से हमला किया कि शव देख कर गांव के लोग सिहर उठे.

मामले पर जानकारी देते हुए मुरादाबाद के एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया

हमें सूचना मिली थी कि मैनाठेर इलाके के एक खेत में एक युवती का शव मिला है. युवती के चेहरे और प्राइवेट पार्ट्स पर भी चोटें थीं. हमने तुरंत फील्ड यूनिट को बुलाया और मौके से सबूत इकट्ठा किए. इसके बाद युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. युवती की मां से प्राप्त तहरीर के आधार पर एक नामजद रफी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी.

यह भी पढ़ें: 72 साल के रिटायर्ड इंस्पेक्टर को महिला किरायेदार ने जिंदा जलाया, रिलेशनशिप के बाद क्यों की हत्या?

मुरादाबाद पुलिस ने बताया कि बीते कुछ समय से आरोपी और मृतका प्रेम संबंध में थे. दोनों के बीच पहले से ही किसी बात को लेकर कहासुनी चल रही थी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि कहासुनी के बाद प्रेमिका ने कुछ लोगों से प्रेमी को पिटवा दिया था. इसके बाद रफी जब अगली बार उससे मिलने गया तो वह पूरी तैयारी से अपने साथ पेचकस और अन्य हथियार लेकर गया. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन टीमें लगाई थीं. आखिरकार रफी पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक युवती पर 30 से ज्यादा बार वार किया गया. इस वजह से युवती को इंटरनल ब्लीडिंग (Internal Bleeding) हुई और उसकी मौत हो गई. 

वीडियो: पिटाई होने के बाद पटना के PMCH से मनीष कश्यप ने बिहार सरकार से क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement