The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • monkeys attacked bjp leader praveen sethi while on scooty in hapur cctv video

यूपी: BJP नेता स्कूटी से घर जा रहे थे, बंदरों ने किया अटैक, दौड़ाकर काट लिया

हापुड़ के भाजपा नेता प्रवीण सेठी ने कहा कि बंदरों के हमले की यह कोई अकेली घटना नहीं है. शहर में बंदरों की समस्या लगातार बढ़ रही है. लगातार लोगों पर हमले के बावजूद प्रशासन बंदरों को रोकने या भगाने में असमर्थ है.

Advertisement
monkeys attacked bjp leader praveen sethi while on scooty in hapur cctv video
बंदरों से बचने की कोशिश करते भाजपा नेता (PHOTO-India Today)
pic
मानस राज
25 सितंबर 2025 (Published: 02:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां भाजपा से जुड़े एक नेता पर बंदरों के एक झुंड ने हमला कर दिया. हमले में भाजपा नेता गिर कर घायल हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां भाजपा नेता बंदरों से बचने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. 

क्या है पूरा मामला?

हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र की लक्ष्मण गली में भाजपा नेता और पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी रहते हैं. 21 सितंबर की शाम प्रवीण सेठी अपनी स्कूटी से बाजार से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वो लक्ष्मण गली में पहुंचे, डॉक्टरों ने उन पर हमला कर दिया. प्रवीण सेठी स्कूटी छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए भागे. लेकिन बंदरों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. बंदरों ने कई बार प्रवीण सेठी को काटने की कोशिश की, जिससे वो भागने के दौरान रास्ते में गिरकर घायल हो गए. 

इस मामले पर जानकारी देते हुए पीड़ित भाजपा नेता ने कहा कि बंदरों के हमले की यह कोई अकेली घटना नहीं है. शहर में बंदरों की समस्या लगातार बढ़ रही है. लगातार लोगों पर हमले के बावजूद प्रशासन बंदरों को रोकने या भगाने में असमर्थ है. सेठी ने कहा 

कई महीनों से, दर्जनों बंदर हर सुबह और शाम झुंड में शहर में घूम रहे हैं. लोग बाहर निकलने से डर रहे हैं, बच्चे गलियों में नहीं खेल पा रहे हैं, और यहां तक कि बुजुर्ग नागरिकों और महिलाओं को भी निशाना बनाया जा रहा है. बिना डर ​​के रोजमर्रा की जिंदगी जीना भी नामुमकिन सा हो गया है.

हापुड़ में बंदरों कर हमले का यह कोई पहला मामला नहीं है. 23 सितंबर को बंदरों ने विवेक विहार कॉलोनी में एक स्कूटी सवार परिवार पर हमला कर दिया था. महिला अपनी जान बचाने के लिए एक घर में घुसी, लेकिन बंदर वहां भी पहुंच गए. इससे पहले बंदरों ने 10 सितंबर को भी शिवचरणपुरा इलाके में एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया था. इस हमले में बुजुर्ग बुरी तरह चोटिल हो गए थे. यह घटना तब हुई जब बुजुर्ग रोजाना की तरह अपने घर की छत पर कबूतरों को दाना डाल रहे थे. इसी दौरान बंदरों के झुंड ने उन्हें दौड़ा लिया.

वीडियो: बाराबंकी मंदिर भगदड़ में दो की मौत, प्रशासन ने बंदरों को जिम्मेदार बता दिया

Advertisement

Advertisement

()