The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Mohali Wedding choreographer arrested for stealing car from residence where he taught dance

शादी में डांस सिखाने के लिए कोरियाग्राफर बुलाया, गुरुजी 'नचाते-नचाते' फैमिली की कार ले उड़े

मोहाली में एक कोरियोग्राफर ने उसी घर की गाड़ी चुरा ली, जिस घर में वह डांस सिखाने जाता था. पहले उसने घर से चाभी उठाई. इसके तीन महीने बाद वो वहां पहुंचा और गाड़ी लेकर फरार हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और गाड़ी भी बरामद कर ली है.

Advertisement
mohali car theft
शादी में डांस सिखाने आए कोरियोग्राफर ने ही कार चुरा ली (सांकेतिक तस्वीर- India Today और Unsplash.com)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
16 जनवरी 2026 (Updated: 16 जनवरी 2026, 11:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शादी में डांस सिखाने के लिए जिस ‘मास्टर जी’ को हायर किया, उसने ऐसा ‘नाच नचाया’ कि पूरा परिवार जीवन भर याद रखेगा. मामला पंजाब के मोहाली का है. यहां एक परिवार ने शादी के मौके पर एक कोरियोग्राफर को हायर किया था. ये सोचकर वो शादी के फंक्शन के लिए परिवार के लोगों को डांस सिखाएगा. ‘गुरुजी’ डांस तो सिखाते रहे लेकिन उनका असल मकसद कुछ और था. घर में उनकी एंट्री बे-रोकटोक थी ही, तो एक दिन मौका पाकर उन्होंने इनोवा कार की चाभी उठा ली.

संयम का चरम देखिए कि कार की चाभी होने के बाद भी उसी दिन कार ले जाने से परहेज किया. इसके लिए उन्होंने तीन महीने तक इंतजार किया. फिर एक दिन मौका पाकर उसी घर में पहुंचे और गाड़ी स्टार्ट कर फरार हो गए.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कार के मालिक वरिंदर कुमार हैं, जो मोहाली के फेज-10 में रहते हैं. उन्होंने अपनी इनोवा कार के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और ये कारनामा सामने आया. इन्वेस्टिगेशन के दौरान अजय कुमार नाम का एक व्यक्ति गिरफ्त में आया. वह चंडीगढ़ के सेक्टर 45 स्थित बुराइल का निवासी है और शादियों तथा सामाजिक कार्यक्रमों में कोरियोग्राफर के रूप में काम करता है. पुलिस की पूछताछ में अजय ने सारी ‘चोर कथा’ उगल दी.

डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया,

अजय कुमार की गिरफ्तारी के बाद उससे गहन पूछताछ की गई. इसमें उसने अपने एक साथी दिलप्रीत सिंह का नाम लिया जो लुधियाना का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर चोरी की इनोवा कार दिलप्रीत सिंह के घर से बरामद की गई.

डीएसपी का कहना है कि इस केस की जांच की जा रही है. अजय और दिलप्रीत की कुंडली भी खंगाली जा रही है ताकि पता चले कि दोनों ‘नटवरलालों’ ने और भी कहीं ये कारनामा किया है या नहीं. साथ ही उन्होंने लोगों को चेताया भी है कि बाहरी लोगों को अपने घर में एंट्री देते हुए सतर्क रहें.

वीडियो: दुनियादारी: क्या ट्रंप के नरम पड़ने पर खामेनेई ने हालात संभाल लिए?

Advertisement

Advertisement

()