The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • mob lynching 50-year-old man beaten to death Cut ear with pliers Bihar

'कान काटे, नंगा करके लोहे की रॉड से मारा...', बिहार में 50 साल के शख्स को पीट-पीटकर मार डाला

बिहार के नालंदा जिले का ये मामला है. मृतक की पहचान मोहम्मद अतहर हुसैन के तौर पर हुई है. आरोप है कि कुछ लोगों ने उनका नाम और पेशा पूछा और फिर अचानक उन पर हमला कर दिया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी ने अतहर हुसैन पर घर में चोरी करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
Bihar mob lynching
पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
14 दिसंबर 2025 (Published: 11:33 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के नालंदा जिले में एक 50 साल के शख्स पर भीड़ ने हमला कर दिया (Bihar Mob Lynching). उसके कान काट लिए और लोहे की रॉड से पिटाई की. 12 दिसंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान मोहम्मद अतहर हुसैन के तौर पर हुई है. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नालंदा जिले के गगन दीवान गांव के रहने वाले मोहम्मद अतहर हुसैन साइकिल पर कपड़े बेचते थे. पुलिस ने बताया कि 5 दिसंबर को जब वे अपना सामान बेच रहे थे, तभी भीड़ ने उन पर हमला कर दिया और उनकी पिटाई कर दी. 

पीड़ित के भाई मोहम्मद शाकिब आलम ने बताया कि लौटते वक्त रोह थाना क्षेत्र के भट्टपार गांव के पास उनकी साइकिल खराब हो गई. पंचर ठीक कराने के लिए उन्होंने कुछ लोगों से दुकान के बारे में पूछा. इसी दौरान लोगों ने उनका नाम और पेशा पूछा और फिर अचानक उन पर हमला कर दिया. 

हुसैन ने क्या बताया था?

एक वीडियो में हुसैन ने बताया था कि हमलावरों ने उन्हें साइकिल से खींचकर नीचे गिराया, उनके साथ मारपीट की और 18,000 रुपये लूट लिए. देखते ही देखते करीब 15–20 लोग इकट्ठा हो गए. आगे उन्होंने बताया,

उन्होंने मेरे हाथ-पैर बांध दिए, मुझे एक कमरे में बंद कर दिया और मेरी पिटाई शुरू कर दी. उन्होंने मुझे ईंटों और रॉडों से पीटा, जिससे मेरा हाथ टूट गया. उन्होंने प्लास से मेरे कान और उंगलियां भी काट दीं.

हुसैन ने आगे बताया कि भीड़ ने पैंट खोलकर उनके गुप्तांग की जांच की और गर्म लोहे की रॉड से उनके शरीर को दाग दिया. हुसैन ने आरोप लगाया, 

किसी ने मुझे डंडे से मारा, किसी ने मेरी छाती पर चढ़कर मेरा गला दबाया, जिससे मेरे मुंह से खून बहने लगा. हमले के कारण मेरा पूरा शरीर छिल गया था.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रोह पुलिस रात करीब 2:30 बजे गांव पहुंची और गंभीर रूप से घायल हुसैन को बचाया. हुसैन को पहले प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, रोह ले जाया गया. लेकिन बाद में पावापुरी वीएमआईएस रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम हो चुका है.

6 दिसंबर को उनकी पत्नी शबनम परवीन ने भट्टपार गांव के रहने वाले 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में मॉब लिचिंग, चोरी के शक में कर दी पीट-पीटकर हत्या

चोरी का आरोप 

इस बीच, एक आरोपी सिकंदर यादव ने हुसैन के खिलाफ जवाबी-शिकायत दर्ज कराई है. इसमें हुसैन पर उसी रात करीब 10:15 बजे चोरी करने का आरोप लगाया गया है. शिकायत के मुताबिक, घर से सोने-चांदी के गहने और बर्तन चोरी हुए और ग्रामीणों ने हुसैन को कुछ सामान के साथ पकड़ लिया. सिकंदर ने आरोप लगाया कि इस दौरान हुसैन ने उनके भाई सत्यनारायण पर लाठी से हमला कर दिया.

नवादा एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि 24 घंटे के भीतर चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया और 13 दिसंबर को चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दो नाबालिग हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस बाकी लोगों को तलाश कर रही है.

वीडियो: अलीगढ़: गोमांस ले जाने के शक में मॉब लिंचिंग, गाड़ी को आग के हवाले किया

Advertisement

Advertisement

()