The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Mob Attacks Police in Prayagraj Gangnagar While Arresting Accused

युवक से पूछताछ करने गई यूपी पुलिस, घरवालों ने लात-घूसों और डंडों से बुरी तरह पीटा

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे तीन पुलिसकर्मियों को भीड़ ने घेरा हुआ है. हालांकि पुलिस आरोपी के पिता को पकड़े नजर आ रही है, लेकिन आसपास खड़े लोग चारों तरफ से उन पर लात और घूसे बरसा रहे हैं. इस हमले में महिलाएं भी शामिल हैं. कुछ के हाथ में डंडे भी दिखते हैं.

Advertisement
Mob Attacks Police in Prayagraj
प्रयागराज के गंगानगर में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
14 अप्रैल 2025 (Updated: 14 अप्रैल 2025, 10:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों को बुरी तरह पीटा है. इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि पुलिस एक आरोपी के घर पूछताछ करने गई थी. तभी उसके परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. खबरों के मुताबिक वायरल वीडियो तीन दिन पुराना है. इसमें कुछ लोग साफ तौर पर पीड़ित पुलिसकर्मियों को पीटते देखे जा सकते हैं. अब पुलिस ने एक्शन लेते हुए दो लोगों को हिरासत में लेने की बात कही है.

वीडियो गंगानगर के होलागढ़ इलाके का बताया जा रहा है. इंडिया टुडे से जुड़े पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक युवक पर आरोप है कि वो एक लड़की को अपने साथ ले गया था. लड़की के घरवालों ने उस पर उनकी बेटी को ‘भगाने’ का आरोप लगाया है. इसी को लेकर बीती 11 अप्रैल को पुलिस की एक टीम आरोपी के घर पूछताछ करने आई थी. लेकिन आरोपी के परिजन पुलिसवालों से ही भिड़ गए, देखिए वीडियो.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे तीन पुलिसकर्मियों को भीड़ ने घेरा हुआ है. हालांकि पुलिस आरोपी के पिता को पकड़े नजर आ रही है, लेकिन आसपास खड़े लोग चारों तरफ से उन पर लात और घूसे बरसा रहे हैं. इस हमले में महिलाएं भी शामिल हैं. कुछ के हाथ में डंडे भी दिखते हैं.

इसे भी पढ़ें - इंदौर के भाई-बहन ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिये NRI से लूटे 2.68 करोड़, फिर मौज ही मौज!

अब इस घटना पर जानकारी देते हुए, गंगानगर के DCP कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मारपीट के बाद दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस ने लड़की का पता लगा लिया है. उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है. हालांकि आरोपी फिलहाल फरार है. पुलिस मामले में आगे की जांच की तैयारी कर रही है.

वीडियो: सनी देओल की 'जाट' को लेकर सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड क्यों हो रहा है?

Advertisement