The Lallantop
Advertisement

बेंगलुरु में नीले सूटकेस में मिली थी नाबालिग की लाश, CCTV ने खोल दिया पूरा केस, 7 गिरफ्तार

Bengaluru के चंदपुरा रेलवे स्टेशन के पास से एक नीले रंग के सूटकेस में नाबालिग का शव मिला था. अब उसका CCTV वीडियो सामने आया है.

Advertisement
minor girl body found in blue suitcase bengaluru cctv footage
बेंगलुरु में बीते दिनों एक नीले सूटकेस में नाबालिग लड़की का शव मिला था. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
8 जून 2025 (Published: 09:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के बेंगलुरु में बीते दिनों एक नीले सूटकेस में नाबालिग लड़की का शव मिला था. इसके तीन हफ्ते बाद मामले का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में दो व्यक्तियों को नीले रंग का एक बड़ा सूटकेस ले जाते देखा गया है. मामले में पुलिस अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, CCTV वीडियो 20 मई की रात का है. करीब 11:50 पर दोनों आरोपी बात करते हुए दिखाई देते हैं. इसके तुरंत बाद उन्हें सूटकेस उठाते और रेलवे ट्रैक की ओर बढ़ते देखा गया. एक व्यक्ति कैमरे के फ्रेम में लौटता है. और पेड़ की ओर देखते हुए फिर उसी दिशा में चला जाता है जहां से आया था. इसके अगले दिन 21 मई को बेंगलुरु के चंदपुरा क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास यह सूटकेस मिला था.

बीती शनिवार 7 जून को बेंगलुरु पुलिस ने मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया था. ये सभी आरोपी बिहार के नवादा जिले से पकड़े गए थे. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में तीन की पहचान आशिक कुमार, मुकेश और राजाराम के रूप में हुई थी. इनमें आशिक कुमार शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं.

बता दें कि 21 मई को बेंगलुरु के पुराने चंदपुरा रेलवे पुल के पास एक फटा हुआ नीला सूटकेस मिला था. सूटकेस में 17 साल की नाबालिग लड़की का शव था. पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया था कि लड़की की हत्या कहीं और की गई. फिर शव को सूटकेस में भरकर रेलवे ट्रैक के पास फेंका गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक लड़की को गला घोंटकर मारा गया था. उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक लड़की के सीने पर बैठकर उसका गला घोंटा गया था.

ये भी पढ़ें- ओडिशा में शादी के कार्यक्रम से किडनैप कर नाबालिग बहनों के साथ किया गैंगरेप, चार आरोपी गिरफ्तार

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक बीती 15 मई को मृतिका को आशिक कुमार नाम के युवक ने बहला-फुसलाकर घर ले गया था. इस मामले में किडनैपिंग का केस भी दर्ज था जिसमें आशिक कुमार के नाम पर नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक आशिक कुमार नाबालिग को लेकर बेंगलुरु में अपने फूफा के घर लेकर गया था.

बीती 20 मई को आशिक कुमार और नाबालिग के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ. वह उसे जमीन पर गिरा देता है, फिर गला दबा देता है. इससे नाबालिग की मौत हो जाती है. इसके बाद वह अपने दोस्तों को बुलाकर लड़की को सूटकेस में भरकर रेलवे ट्रैक पर फेंक आता है.

वीडियो: Bengaluru: एयरफोर्स के विंग कमांडर पर केस दर्ज, सीसीटीवी से क्या पता चला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement